●छात्रा रोकैया फातमा की अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में चयन से महाविद्यालय परिवार हर्षित:- प्रधानाचार्य, प्रो० परवेज अख्तर।
#MNN@24X7 लनामिवि दरभंगा।महारानी कल्याणी महाविद्यालय की इंटरमीडिएट 11वीं की छात्रा रोकैया फातमा का अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़ में इंटरमीडिएट में अध्ययन के लिये चयन हुआ है। रोकैया दरभंगा शहर के सराय सत्तार खां मोहल्ला, लहेरियासराय, वार्ड 39 की रहनेवाली है। सरैया के पिता मो० अबु जफर, दरभंगा शहर के जाने-माने प्रख्यात अधिवक्ता हैं। माता गजाला प्रवीण गृहिणी हैं। 17 अक्टूबर 2007 को मध्यमवर्गीय अति उच्च शिक्षित परिवार में जन्मी 6 भाई-बहनों में चौथी सरैया की वर्ग 5 तक प्रारंभिक शिक्षा करियर गाइड अकेडमी, इमामबाड़ी, दुमदुमा, लहेरियासराय, दरभंगा से हुई जबकि वर्ग 6 से 10 वीं तक की पढ़ाई उन्होंने मुस्लिम बालिका उच्च विद्यालय, इमामबाड़ी, दुमदुमा, लहेरियासराय, दरभंगा से की है।
मैट्रिक में इसी साल उसने 85% अंक के साथ प्रथम श्रेणी से सफलता प्राप्त की। तत्पश्चात उन्होंने इंटरमीडिएट में दाखिला स्थानीय महारानी कल्याणी महाविद्यालय, लहेरियासराय, दरभंगा में ली। इसी दरम्यान उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में इंटरमीडिएट में दाखिला के लिये भी फॉर्म भरी थी जिसमें उनका चयन हुआ है।
उनके चयन से हर्षित महारानी कल्याणी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो० परवेज अख्तर ने कहा कि छात्रा रोकैया फातमा की अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में चयन से आज पूरा महाविद्यालय परिवार खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। रोकैया का दाखिला महाविद्यालय में हुए चंद महीने ही हुआ है। इस चंद महीनों के क्लास में वो सदैव नियमित रही और अपनी सभी क्लास करती रही। इनके क्लास टीचर भी हमें सदैव बतातें रहते थे कि रोकैया में पढ़ने को लेकर काफी लगन है और उसमें कुछ अच्छा करने की अपार संभावनाएं हैं। हम महाविद्यालय परिवार की ओर से उन्हें इस सफलता के लिये बधाई व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं व मंगलकामनाएं प्रेषित करते हैं।
महाविद्यालय के वरीय शिक्षक डॉ० शम्से आलम समेत उनके क्लास टीचर भूगोल के डॉ० संजय कुमार व डॉ० गौरव कुमार, इतिहास के डॉ० रंजीत कुमार व डॉ० डॉली कुमारी, राजनीति विज्ञान के डॉ० शंभु राम व डॉ० अभय कुमार, इंग्लिश के डॉ० रश्मि प्रिया व भूगोल के प्रयोगशाला प्रदर्शक विकेश कुमार के संग-संग सभी शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मियों कन्हाई कुमार, विमल कुमार, शेखर कुमार चौधरी व राकेश कुमार ठाकुर आदि ने भी बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित किया है।
अंत में रोकैया ने कहा कि मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि मैं महारानी कल्याणी महाविद्यालय की छात्रा बनी। सभी शिक्षकों का मैं सदैव नियमित क्लास की। काफी कुछ महाविद्यालय में सीखने को मिला। इसके लिये मैं सदैव महाविद्यालय परिवार का आभारी रहूंगा। अंत में उन्होंने अपने सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ-साथ अपने परिवारजनों को देते हुए कहा कि मेरा अंतिम लक्ष्य संघ लोक सेवा आयोग में सफलता प्राप्त कर भारतीय प्रशासनिक सेवा के माध्यम से देश की सेवा करना है।