#MNN@24X7 दरभंगा, 16 दिसम्बर। प्रेक्षागृह दरभंगा में प्रथम चरण के नगर निकाय चुनाव बेनीपुर नगर परिषद, हायाघाट, बहेड़ी एवं कुशेश्वरस्थान नगर पंचायत के लिए 18 दिसंबर को कराए जाने वाले मतदान के लिए नियुक्त सभी सेक्टर पदाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी एवं उनके साथ प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी को जिला दंडाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में ब्रीफिंग की गयी।
जिला दंडाधिकारी ने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं जोनल दंडाधिकारीयों आज से ही अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर आ-सूचना संग्रह करना एवं आदर्श आचार-संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करना है।
उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति के द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए मतदाताओं को धर्म, जाति या अन्य प्रलोभन के आधार पर प्रभावित करने का प्रयास किया जाता है तो उनके विरुद्ध त्वरित कानूनी कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि मतदान तिथि को सुबह 5:00 बजे सेक्टर को यह सुनिश्चित कर लेना है कि उनके सभी मतदान केंद्र पर सभी मतदान कर्मी तथा ईवीएम पहुंच गए हैं।
साथ ही मतदान प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में मॉक पोल कराकर, उस डाटा को ईवीएम से डिलीट करवा कर स्ट्रेप्सिल लगवाना तथा मतदान प्रारंभ करवाना सुनिश्चित करना है।
यदि मॉक पोल के दौरान किसी ईवीएम में कोई त्रुटि पाई जाती है तो जिस भाग में त्रुटि है केवल वही भाग बीयू या सीयू बदला जाएगा न कि दोनों भाग बदला जाएगा।
अप्रयुक्त ईवीएम मतदान समाप्ति के उपरांत शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय में जमा होगा, जबकि प्रयुक्त ईवीएम वज्रगृह में जमा होगा। यदि किसी ईवीएम में कुछ मतदान होने के उपरांत त्रुटि उत्पन्न होती है तो वह भाग बदला जाएगा, लेकिन उसमें पड़े मत की गिनती की जाएगी, इसलिए वह भाग वज्रगृह में जमा होगा।
मतदान के उपरांत ईवीएम में सीयू का क्लोज बटन निश्चित रूप से पीठासीन पदाधिकारी से दबा देंगे।
उन्होंने कहा कि मतदान तिथि को (कीयूआरटी) क्विक रिस्पांस टीम मोटरसाइकिल पर गश्त करेगी। साथ ही मतदान केंद्रों का ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जाएगी मतदान केंद्रों पर (फेशियल रीकोनाइजेशन सिस्टम) चेहरा पहचान प्रणाली कार्यरत रहेगा। अतः कोई मतदाता वेश बदलकर भी दुबारा मतदान करने आता है तो उसे पहचान लेगा और उसके उपरांत उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी को अपना एप्प डाउनलोड कर 08 घंटे के लिए ऑन करके शेयर कर लेना है इससे आपका लोकेशन मिलता रहेगा, साथ ही आप अपने सभी बूथ का लोकेशन देख सकेंगे।
सेक्टर एवं जोनल दंडाधिकारी को अपना क्षेत्र तब तक नहीं छोड़ना है, जब तक उनके क्षेत्र के सभी मतदान दल एवं ईवीएम चला न जाए।
किसी भी सेक्टर पदाधिकारी को बिना फ़ोर्स के ईवीएम लेकर नहीं चलना है, न ही ईवीएम लेकर बीच में रुकना है, अपने गंतव्य स्थल पर ही रुकेंगे।
मतदान तिथि को मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में किसी अभ्यर्थी का हेल्पडेस्क या वाहन नहीं रहेगा। केवल कर्तव्य पर प्रतिनियुक्त कर्मियों एवं पदाधिकारियों का ही वाहन रह सकता है।
सेक्टर पदाधिकारी एवं जोनल दंडाधिकारीयों के साथ पुलिस पदाधिकारी को संबोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी अपने क्षेत्र तब तक नहीं छोड़ेंगे जब तक सभी मतदान दल चले नहीं जाते हैं। जोनल दंडाधिकारी निरंतर गश्ती में रहेंगे, यदि कहीं बल की आवश्यकता पड़ती है तो अपने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से मांग कर लेंगे।
उन्होंने कहा कि चुनाव में यदि कोई व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास करता है तो उसे तुरन्त पकड़ कर थाने पर पहुंचा देना है।
अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी राजेश झा राजा, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार द्वारा भी पदाधिकारियों को संबोधित किया गया एवं चुनाव कर्तव्य से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी गयी।
उक्त ब्रीफिंग में उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी सत्यम सहाय, वरीय पदाधिकारी राहुल कुमार, ललित राही, अभिषेक रंजन, गौरव शंकर, संस्कार रंजन, अपर अनुमंडल पदाधिकारी बिरौल फैजान, जिला आईटी प्रबंधक संजय कुमार सहनी एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
17 Dec 2022