वरीय क्षेत्रीय निदेशक डा शंभु शरण सिंह ने इग्नू द्वारा आरंभ नए प्रोग्रामों की दी विस्तार से जानकारी।
इग्नू द्वारा संचालित नए व पुराने कोर्सों को कर जीवन में लाएं सकारात्मक परिवर्तन- डा शंभु शरण।
सीएम कॉलेज में पीजी ज्योतिष, संस्कृत व ग्रामीण विकास, बीसीए व एमसीए सहित 50 कोर्स संचालित- डा चौरसिया।
इग्नू में ऑनलाइन नामांकन व पुनर्नामांकन की तिथि 10 फरवरी, 2022 तक विस्तारित- राजेश शर्मा।
डा शंभु शरण सिंह ने मीडिया कर्मियों एवं छात्र-छात्राओं के प्रश्नों का दिया समुचित उत्तर।
इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, दरभंगा तथा इग्नू अध्ययन केन्द्र, सी एम कॉलेज, दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इग्नू द्वारा प्रारंभ किए नए कोर्सों एवं ऑनलाइन नामांकन- प्रक्रिया आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, दरभंगा के अधीन कार्यरत 10 जिलों के इग्नू अध्ययन केन्द्रों के समन्वयक व संबंधित शिक्षक- अभिभावक, छात्र-छात्राओं तथा विशेष रूप से मीडिया कर्मियों ने भाग लिया। इस अवसर पर मीडिया कर्मियों एवं छात्र- छात्राओं के विभिन्न प्रश्नों का समुचित उत्तर इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डा शंभु शरण सिंह ने दी। कार्यक्रम में सीएम कॉलेज के इग्नू समन्वयक डा आर एन चौरसिया, डा शैलेन्द्र श्रीवास्तव, डा कीर्ति चौरसिया, डा शिशिर कुमार झा, जी डी कॉलेज के प्रो कमलेश कुमार, बेतिया से प्रो तथागत बनर्जी, गोपालगंज से मोहनलाल, मधुबनी से प्रो सैयद अपशां, इग्नू दरभंगा के सहायक कुलसचिव राजेश कुमार शर्मा, मोमित लाल, संजीव कुमार, शंभू मंडल व राजकुमार गणेशन सहित 50 से अधिक व्यक्तियों ने भाग लिया।
डॉ शंभु शरण सिंह ने बताया कि इग्नू हाल ही में बेचलर डिग्री इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एडमिनिस्ट्रेशन, बीएससी इन एंथ्रोपोलॉजी, बीए इन टूरिज्म, बीएससी इन बायोकेमिस्ट्री, बीए इन संस्कृत प्रतिष्ठा, बीए इन उर्दू,एमए इन उर्दू, एमए इन संस्कृत, एमए इन ज्योतिष, एमए इन एंटरप्रेन्योरशिप,एमए इन ड्रॉइंग एंड पेंटिंग, एमएससी एनवायरमेंट साइंस, एमएससी फॉरेन सिक्योरिटी तथा एमए इन लोककथा व संस्कृति- अध्ययन आदि अनेक कोर्सों को आरंभ किया है, जिन्हें पूरा कर छात्र अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। उन्होंने उपलब्ध कोर्सों के पाठ्यक्रम एवं शुल्कों की जानकारी देते हुए बताया कि इग्नू में इस समय 7 मेडिकल से संबंधित कोसों सहित कुल 223 प्रोग्राम संचालित हैं, जिनमें पारंपरिक विषयों के साथ ही अन्य कौशल विकास, तकनीकी, कैरियर ओरिएंटेड सर्टिफिकेट और डिप्लोमा आदि संबंधी कोर्स उपलब्ध हैं, जिन्हें पूरा कर अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। जो व्यक्ति नौकरी कर रहे हैं, जो शीघ्र रोजी- रोजगार पाना चाहते हैं अथवा जो नियमित रूप से पढ़ाई नहीं कर सकते हैं, वे भी इग्नू से लाभ उठा सकते हैं।
इग्नू समन्वयक डा आर एन चौरसिया ने बताया कि सीएम कॉलेज के इग्नू अध्ययन केन्द्र में पीजी संस्कृत, ज्योतिष, ग्रामीण विकास, लोक प्रशासन, हिन्दी, अंग्रेजी, कॉमर्स, बीए संस्कृत, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, राजनीति विज्ञान व वाणिज्य आदि में प्रतिष्ठा सहित अनेक सर्टिफिकेट, डिप्लोमा तथा पीजी डिप्लोमा के 50 कोर्स उपलब्ध हैं। छात्र अपनी क्षमता, रुचि, आर्थिक स्थिति तथा उपलब्ध समय के अनुसार सीएम कॉलेज में काउंसलिंग करा कर अपने अनुकूल उपयोगी कोसों में नामांकन ले सकते हैं। उन्हें हर तरह की उपलब्ध सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, दरभंगा के सहायक कुलसचिव राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि इग्नू में जनवरी- 2022 की नामांकन प्रक्रिया जारी है, जिसमें ऑनलाइन नामांकन की अंतिम तारीख 10 फरवरी तक विस्तारित की गई है। इग्नू पूरी तरह ऑनलाइन एवं पारदर्शी विश्वविद्यालय है। कहीं के भी इच्छुक शिक्षार्थी यहाँ नामांकन लेकर कहीं भी परीक्षा दे सकते हैं। कोरोना महामारी के दौर में भी इग्नू के पाठ्यक्रम सुचारू रूप से चल रहे हैं तथा परीक्षाएं भी आयोजित हो रही हैं।