द्रोण एकेडमी, पिण्डारूच परिसर में आयोजित 15 दिवसीय द्रोण कप सीजन-4 में आज क्विज प्रतियोगिता में लगभग 100 प्रतिभागी दो ग्रुपों में शामिल हुए। प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान आधारित प्रश्न पूछे गये जिसकी लिखित प्रतियोगिता हुई। विदित हो कि इस 15 दिवसीय प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा 10 फरवरी को की जायेगी एवं पुरस्कार वितरण 13 फरवरी को किया जायेगा। द्रोण एकेडमी की प्रधानाध्यापक मेधा चौधरी ने हमारे संवाददाता से बातचीत में कहा कि तकनीकी कारणों से पुरस्कार वितरण समारोह के दिनांक में तब्दीली की गई है एवं 2 दिनों का अतिरिक्त समय दिया गया है। बताते चलें कि पूर्व में 11 फरवरी को पुरस्कार वितरण समारोह होना तय हुआ था। प्रतियोगिता के दौरान कोरोना गाईडलाईन्स का पूर्णत: पालन किया गया।
03 Feb 2022