#MNN@24X7 दरभंगा। आज जानकी पोखर प्रांगण में सीपीआईएम देकुली मिर्जापुर कौआही बहादुरपुर चिंतामणपुर रामनगर ब्रांच की संयुक्त बैठक सीपीआईएम जिला कमेटी सदस्य सुशीला देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में तय हुआ कि 12 जनवरी को मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा के दौरान मांग पत्र सौंपा जाए। मांग पत्र में गौशालावर गांव जो अति पिछड़ा बाहुल्य गांव है। मगर आज भी सड़क विद्यालय सामुदायिक भवन जल नल योजना जैसे बुनियादी सुविधा से गौशालावर वंचित है। इस संबंध में जिला अंचल स्तर पर कई बार सीपीआईएम के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिला समाहर्ता अंचल पदाधिकारी प्रखंड पदाधिकारी को मांग पत्र दिया। मगर कोई कार्रवाई नहीं हुआ।

इस समस्या से अवगत कराने के लिए मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा जाएगा। इसके साथ ही पंचायत स्थित नंदी भोजया पोखर एवं बहादुरपुर के धोबी पोखरा जो भू माफिया कब्जा किए हुए हैं। उसे खाली कराने से संबंधित स्मार पत्र जिला समाहर्ता एवं अंचलाधिकारी को दिया गया। मगर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ। बरसों से भूमिहीन जमीन पर बसे हुए हैं, उन्हें पर्चा नहीं दिया जा रहा है। बहादुरपुर देकुली पंचायत में बरसों से गरीब भूमिहीन जमीन पर बसे हुए हैं। मिर्जापुर पक्की सड़क से बीएमपी मुख्य सड़क जो प्रधानमंत्री योजना द्वारा बनाया जा रहा है, उसमें घोर अनियमितता हुई है। इससे संबंधित बैठक में मुख्यमंत्री को स्मार पत्र देने का निर्णय लिया गया।

बैठक में विनोद पासवान अर्जुन साहनी बद्री पासवान लालबाबू साहनी राजा साहनी हरि शंकर राम रूबी देवी दीप्ति देवी गणेश महतो नीरज कुमार विश्वनाथ पासवान वीरेंद्र पासवान सत्यनारायण पासवान आदि शामिल थे।