सिंहवाड़ा,सरस्वती पूजनोत्सव में अश्लील गाने व डीजे बजाने वालों के खिलाफ प्रशासनिक कारवाई होगी।गुरूवार को सिमरी थाना परिसर आयोजित शांति समिति की बैठक में अंचलाधिकारी चौधरी बसंत कुमार सिंह ने ये बातें कही। पूजनोत्सव  से लेकर विसर्जन स्थल तक का रूटचार्ट तैयार कर पूजा समितियों को पुलिस को सौंपने की बात भी कही गई। जिससे सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जा सके। प्रभारी थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने बैठक में शामिल विभिन्न डीजे संचालकों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि पूजा के दौरान डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।

अगर कहीं से भी डीजे या अश्लील गाना बजाने की सूचना मिलती है तो डीजे मालिक पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह पूजनोत्सव विद्या की देवी मां सरस्वती को समर्पित है। इसलिए इसमें अश्लीलता का कहीं भी कोई स्थान नहीं। सभी डीजे संचालक व पूजा समिति के कार्यकर्ता इस बात का ख्याल रखे कि पूजनोत्सव से किसी अन्य को कोई परेशानी न हो। कहा कि त्यौहार भाईचारा व सौहार्द का संदेश देते हैं। अधिकारियों ने पर्व को निष्ठापूर्वक शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की । शांति भंग करने वाले, शरारती तत्वों व मनचलों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी।मौके पर सहायक अवर निरिक्षक कंचन कुमारी,जिला परिषद सदस्य दिलीप यादव,मुखिया मनोज सिंह, दिनेश महतो,सरपंच अशोक पासवान, रमेश सहनी,पंस बैधनाथ यादव, असगर खान,उप मुखिया सत्तो ठाकुर, विनोद राम,सहित अन्य मौजूद थे।