उजियारपुर दिनांक-04फरवरी 2022,उजियार पुर प्रखंड के सभी पन्चायतो के अधिकांश वार्ड में हर घर नल का जल योजना को विधिवत सन्चालित करने के लिए वार्ड सभा आयोजित कर वार्ड सचिव के चयन का निर्देश प्रशासन की ओर से जारी किया गया था किन्तु अधिकांश वार्ड में वार्ड सदस्य, वर्तमान और पूर्व मुखिया या उनके पति द्वारा बिना वार्ड सभा कराये गुप्त रूप से अपने-अपने नीजि कुछ लोगों की बैठक या घर-घर जाकर चोरी छिपे दूसरे योजना के नाम पर हस्ताक्षर करवा कर फर्जी तरीके से अपने पाॅकेट का सचिव चुना जा रहा है। वार्ड सभा में कोई सरकारी कर्मचारी नहीं रहने से नियम की धज्जियां उड़ाई जा रही है। यही वाक्या आज विरनामा तुला पन्चायत के वार्ड नंबर 16 में भी बारिश के दौरान बिना सूचना के वार्ड सभा फर्जी तरीके से कराये जा रहे थे कि भाकपा माले उजियार पुर प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार और अन्य माले कार्यकर्ताओं को जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली जिसका कङा प्रतिरोध किया गया तब जाके गुप्त रूप से चयन की प्रक्रिया रुकी। प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार ने उजियार पुर प्रखंड विकास पदाधिकारी से मांग किया है कि फर्जी तरीके से कराये जा रहे वार्ड सभा को प्रतिबंधित करें, सभी वार्ड सभा में सरकारी कर्मचारी की उपस्थिति सुनिश्चित कराये एवं हर घर नल का जल योजना के लिए जारी गजट के प्रावधानों के अनुसार योजना को सन्चालित कराये अन्यथा भाकपा माले चरण बद्ध आन्दोलन प्रखंड मुख्यालय पर करेगी।
04 Feb 2022