दरभंगा, 04 फरवरी 2022 :- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित बिहार इंटरमीडिएट (सैद्धांतिक) परीक्षा 2022 के 04 फरवरी 2022 को चौथे दिन की परीक्षा, दरभंगा जिला के कुल 54 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।
दरभंगा में सम्पन्न बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 की प्रथम एवं द्वितीय पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित रहा।
प्रथम पाली की परीक्षा में विज्ञान संकाय के अंग्रेजी विषय में आवंटित कुल 11,715 परीक्षार्थी में से 11,475 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 240 अनुपस्थिति रहें एवं वाणिज्य संकाय के अंग्रेजी विषय में आवंटित कुल 6,610 परीक्षार्थी में 6,455 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 155 अनुपस्थिति रहे। वहीं द्वितीय पाली में कला संकाय के इतिहास विषय में आवंटित कुल 23,930 परीक्षार्थी में से 23,371 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 559 अनुपस्थित रहे तथा वोकेशनल संकाय के ट्रेड पेपर – 2 विषय में आवंटित कुल 62 परीक्षार्थी में से 60 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 02 अनुपस्थित रहे।
इसके साथ ही आवंटित 42,317 परीक्षार्थियों के विरुद्ध 41,361 परीक्षार्थी उपस्थित हुए एवं 956 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
04 Feb 2022