दरभंगा के हृदय स्थल दरभंगा टावर पर कैफ वन 8 का शुभारंभ फीता काटा कर संस्थान के मालिक रवि के पटवा के द्वारा किया गया।यहां दुकान में पहले ही दिन ग्राहकों का हुजूम उमड़ पड़ा। कैफ वन 8 के चहेते लोगों को जैसे ही पता चला कि दरभंगा के हृदय स्थल पर कैफ खुल गया है ग्राहकों की खुशी का अंदाजा ही नहीं रहा।
07 Feb 2022