#MNN@24X7 दरभंगा: 28 जनवरी, तीन दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2022–23 के दूसरे दिन का प्रतियोगिता में अंडर-19/ 17 /14 आयु वर्ग के एथलेटिक्स, खो खो, वॉलीबॉल, कबड्डी बालक वर्ग एवं कराटे में दोनों वर्गों का खेल अपने नियत समय से आरंभ हुआ।
कार्यक्रम में खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई और उत्साहवर्धन के लिए जिला परिषद अध्यक्ष, दरभंगा श्रीमती रेनू देवी और जिला परिषद स्थाई समिति के सदस्य सह वरीय कबड्डी खिलाड़ी बबलू सहनी, विशिष्ट अतिथि माननीय ज़िला परिषद् सदस्य घनश्यामपुर धीरज कुमार झा एवं खेल प्रेमी शिवनारायण यादव उपस्तिथ रहे।
अतिथियों का स्वागत जिला खेल पदाधिकारी दरभंगा परिमल ने पौधा एवं स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) देकर किया।
अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि खेल मैदान के विकास के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगी, अगर जरूरत पड़ी तो इसके लिए हम माननीय मुख्यमंत्री से भी बात करेंगी।
जिला खेल पदाधिकारी परिमल द्वारा स्टेडियम के बाहरी परिसर में खो-खो, वॉलीबॉल, एवं कबड्डी खेल मैदान के निर्माण कराने की भी प्रशंसा उन्होंने की एवं कहा कि उसके बाहरी हिस्से में नाला निर्माण की जरूरत है। इसके लिए जिला पदाधिकारी से भी मिलकर नाला निर्माण कराने का प्रयास करेंगी।
विशिष्ट अतिथि धीरज झा ने कहा कि कला के क्षेत्र में जिस तरह मिथिला का परचम पूरी दुनिया में लहरा रहा है उसी तरह से खेल के क्षेत्र में भी मिथिलांचल के खिलाड़ी अपना परचम देश-विदेश अवसर पर लहरायें।
खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए परिमल ने कहा कि ‘खेलेगा दरभंगा’ तो खिलाड़ियों ने भी स्वर मिलाते हुए कहा कि ‘खिलेगा दरभंगा’। वहीं सरकार की भी यही मंशा है कि खेलेगा बिहार तो खिलेगा बिहार इसी नारा के साथ खिलाड़ी आने वाले ओलम्पिक 2028 की भी तैयारी अभी से करना शुरू कर दें।
आज के खेल प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:- U-14, U-17, U-19, के 100 मीटर दौड़ में क्रमशः संदीप कुमार, हायाघाट, आदित्य चौधरी, मनीगाछी, अविनाश कुमार, बेनीपुर, 200 मीटर में मोहम्मद दिलशेर, कुशेश्वरस्थान, गोलू कुमार दास, दरभंगा सदर, अभिषेक कुमार, दरभंगा सदर, 400 मीटर में रोहित कुमार, बहेड़ी, सन्नी कुमार, हनुमाननगर, इंद्रजीत कुमार, बेनीपुर, 600 मीटर में शिवम कुमार, हनुमान नगर, 800 मीटर में शुभम कुमार सिंह, कुशेश्वरस्थान, सोनू कुमार, बेनीपुर, 1500 मीटर में सूर्यप्रकाश रॉय, केवटी, हरिओम कुमार, बहेड़ी, 3000 मीटर में शिवम कुमार यादव, दरभंगा सदर, राहुल कुमार मुखिया, कुशेश्वरस्थान, 5000 मीटर में शिवम कुमार, दरभंगा सदर, 10000 मीटर में मोहम्मद ताहा, तारडीह, ऊंची कूद में प्रांशु कुमार झा, बहेड़ी, विजय कुमार ठाकुर, तारडीह, करण कुमार, मनीगाछी, लम्बी कूद, अविनाश गौरव, दरभंगा सदर, मोहम्मद वाहिद रज़ा, दरभंगा सदर, अंकित कुमार, हनुमान नगर, गोल फेंक में मनीष कुमार, मनीगाछी, मोहम्मद तौफीक, दरभंगा सदर, कार्तिक कुमार झा, दरभंगा सदर, भाला फेंक में मोहम्मद आमिर, दरभंगा सदर, मोहम्मद शामिल, हायाघाट, मनोहर कुमार, बहेड़ी, चक्का फेंक में जयदीप कुमार, सिंहवाड़ा, सैय्यद हसन मेंहदी, दरभंगा सदर, मनीष कुमार, कुशेश्वरस्थान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वहीं दलीय प्रतियोगिता U-14, U-17, U-19 वॉलीवाल में क्रमशः उपविजेता तारडीह, दरभंगा सदर, सिंहवाड़ा तथा विजेता दरभंगा सदर, सिंहवाड़ा, दरभंगा सदर, कबड्डी में उपविजेता बहादुर पुर, दरभंगा सदर, हनुमान नगर तथा विजेता दरभंगा सदर, हनुमान नगर, दरभंगा सदर, खो-खो में उपविजेता केवटी, गौराबौराम, हनुमाननगर, तथा तीनों आयु वर्ग में हायाघाट ने विजेता बनने का खिताब अपने नाम किया।
मंच संचालन रविंद्र कुमार सिंह एवं संतोष कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर तकनीकी पदाधिकारी के रूप में आशीष कुमार, विजय कुमार, रंजीत कुमार, राकेश कुमार, मुकेश कुमार, राजेश कुमार यादव, अरुण कुमार ठाकुर, रामबृक्ष यादव बजरंगी, आभा कुमारी, राजाराम सिंह, नवीन कुमार ठाकुर, आरिफ अंजुम, कुलदीप कमती, संतोष कुमार, रामशंकर चौधरी, सुनील कुमार चौधरी, सुजीत कुमार चौधरी दीपक कुमार पंडित, चंदू पंडित, शुभाष कुमार सहित कई वरीय खिलाड़ी उपस्थिति रहे।