#MNN@24X7 दरभंगा, 08 फरवरी 11 फरवरी 2023 (शनिवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दरभंगा में 10ः30 पूर्वाह्न से किया गया है, जहाँ पर आपसी सुलहनामे के आधार पर कंपाउडेबल वादों की सुनवाई होगी और वादों का निस्तारण किया जायेगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव-सह-अपर जिला सत्र न्यायाधीश दीपक कुमार द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर मुकदमों की सुनवाई की सुविधा हेतु कुल 21 बेंच गठित किये गये हैं। इनमें व्यवहार न्यायालय, दरभंगा सदर के लिए 15 बेंच, व्यवहार न्यायालय, बेनीपुर के लिए 03 बेंच एवं व्यवहार न्यायालय, बिरौल के लिए 03 बेंच शामिल हैं, जो निम्न प्रकार हैं :- व्यवहार न्यायालय, दरभंगा* में गठित बेंच नम्बर – 01 में सत्य भूषण आर्य, विशिष्ट विशेष अदालत, उत्पाद कोर्ट-I, दरभंगा एवं बिरेन्द्र कुमार झा वकील के साथ दीपक कुमार झा,पीठ लिपिक, मोबाईल नम्बर – 8271463630 को प्रतिनियुक्त किया गया हैं।
वही बेंच नंबर- 02 में विनय शंकर एक्सक्लूसिव स्पेशल कोर्ट दरभंगा एवं मो. तौसीफ अख्तर, वकील के साथ सुनील कुमार, पीठ लिपिक, मोबाईल नम्बर – 7488393784 को,
बेंच नम्बर – 03 में संजीव कुमार सिंह, एक्सक्लूसिव स्पेशल कोर्ट -II,दरभंगा एवं माधव कुमार, वकील के साथ राजेश प्रसाद, पीठ लिपिक, मोबाईल नम्बर – 8789434411 को,
बेंच नम्बर – 04 में प्रभात कृष्ण, ए.डी.जे – X , दरभंगा एवं संजीव कुमार, वकील के साथ रंजीत कुमार लाल, पीठ लिपिक,मोबाईल नम्बर -9334379324 को,
बेंच नम्बर – 05 में संजय प्रिय, ए.डी.जे – XI, दरभंगा एवं विष्णुकांत चौधरी वकील के साथ अभिषेक कुमार सिन्हा पीठ लिपिक, मोबाईल नम्बर – 7870319412 को,
बेंच नम्बर – 06 में सतीश कुमार सब जज-V-सह-ए.सी.जे.एम. – V, दरभंगा एवं सुदीप कुमार, वकील के साथ नवीन कुमार, पीठ लिपिक, मोबाईल नम्बर – 9472801985 को,
बेंच नम्बर – 07 में श्रीमती स्मिता राज सब जज-IX-सह-ए.सी.जे.एम. – IX, दरभंगा एवं रेखा कुमारी, वकील के साथ शैलेश कुमार, पीठ लिपिक, मोबाईल नम्बर – 8294390832 को,
बेंच नम्बर – 08 में करुणानिधि प्रसाद आर्य एस.डी.जे.एम , दरभंगा एवं अजय कुमार साहु, वकील के साथ चंदन कुमार सिंह पीठ लिपिक, मोबाईल नम्बर – 9852860537 को,
बेंच नम्बर – 09 में राजू कुमार सब (जे.एम) 1st क्लास, दरभंगा एवं मनोज कुमार, वकील के साथ संतोष कुमार , पीठ लिपिक, मोबाईल – 8210425655 को,
बेंच नम्बर – 10 में राजीव कुमार सिंह, (जे.एम) 1st क्लास, दरभंगा एवं रमेश पासवान वकील के साथ मनमोहन कृष्ण पीठ लिपिक, मोबाईल नम्बर – 9122315397,
बेंच नम्बर – 11 में श्रीमती संजना गांधी (जे.एम) 1st क्लास, दरभंगा एवं श्रीमती कुमारी सपना वकील के साथ अभय कुमार सिन्हा पीठ लिपिक, मोबाईल नम्बर – 9835071910,
बेंच नम्बर – 12 में चंदन ठाकुर, न्यायिक दण्डाधिकारी (जे.एम) 1st क्लास, दरभंगा एवं श्रवण कुमार झा वकील के साथ शंभू कुमार पीठ लिपिक, मोबाईल नम्बर – 9931703352,
बेंच नम्बर – 13 में मनीषा कुमारी, न्यायिक दण्डाधिकारी (जे.एम) 1st क्लास, दरभंगा एवं संगीता कुमारी वकील के साथ सचिन प्रकाश कुमार पीठ लिपिक, मोबाईल नम्बर – 9572325227,
बेंच नम्बर – 14 में नेहा निहारिका न्यायिक दण्डाधिकारी (जे.एम) 1st क्लास, दरभंगा एवं राधा कुमारी वकील के साथ मनीष झा पीठ लिपिक, मोबाईल नम्बर -9523162303 एवं
बेंच नम्बर – 15 में वंदना मधुकर न्यायिक दण्डाधिकारी (जे.एम) 1st क्लास, दरभंगा एवं रीता कुमारी वकील के साथ अजय कुमार पीठ लिपिक, मोबाईल नम्बर -6203934669 को प्रतिनियुक्त किया गया हैं।
इसके साथ ही व्यवहार न्यायालय, बेनीपुर में गठित बेंच नम्बर – 01 में अमित आनन्द, ए.सी.जे.एम.- I, बेनीपुर एवं नवीन कुमार ठाकुर वकील के साथ राहुल कुमार गुप्ता, पीठ लिपिक, मोबाईल नम्बर – 9304305259 को प्रतिनियुक्त किया गया है।
वहीं बेंच नम्बर – 02 में प्रमोद रंजन, एस.डी.जे.एम., बेनीपुर एवं नवल किशोर वकील के साथ सुजीत कुमार, पीठ लिपिक, मोबाईल नम्बर – 9835875433, एवं
बेंच नम्बर – 03 में मो. फहाद हुसैन,जे.एम. क्लास बेनीपुर एवं राज नाथ यादव, वकील के साथ संजय कुमार, पीठ लिपिक, मोबाईल नम्बर – 9507809801 को प्रतिनियुक्त किया गया हैं।*व्यवहार न्यायालय, बिरौल* में गठित बेंच नम्बर – 01 में पंकज चन्द्र वर्मा, ए.सी.जे.एम.-I, बिरौल एवं उमेश प्रसाद यादव वकील के साथ श्याम नारायण पीठ लिपिक को,
बेंच नम्बर – 02 में रंजन देव., एसडीजेएम बिरौल एवं श्रीमती सुधा रानी वकील के साथ अजय लालदेव पीठ लिपिक, मोबाईल नम्बर – 9431889460 को तथा *बेंच नम्बर – 03 में कुमार शशि, न्यायिक दण्डाधिकारी (जे.एम) 1st क्लास, बिरौल एवं उत्तम चौपाल वकील के साथ मनोज कुमार यादव पीठ लिपिक को प्रतिनियुक्त किया गया है।
उन्होंने कहा है कि प्रत्येक बेंच में एक पीठासीन पदाधिकारी के साथ एक पीठ लिपिक की प्रतिनियुक्ति की गई है। संबंधित पक्षकार अपने वाद से संबंधित मामलों का निपटारा हेतु प्रतिनियुक्त पीठ लिपिक के मोबाइल नंबर पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दरभंगा के तत्वावधान में 11 फरवरी 2023 (शनिवार) को पूर्वाह्न 10ः30 बजे से व्यवहार न्यायालय दरभंगा, बेनीपुर, बिरौल के परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न मुकदमा पूर्व एवं लंबित वाद यथा – शमनीय (कम्पाउंडेबल) आपराधिक वाद, एन.आई.एक्ट धारा 138 वाद, बैंक ऋण वसूली वाद, मोटर दुर्घटना दावा वाद, श्रम विवाद, विद्युत तथा पानी बिल संबंधी विवाद, वैवाहिक विवाद, भूमि अधिग्रहण वाद, सेवा संबंधी (वेतन, भत्ता एवं सेवानिवृत्ति लाभ), राजस्व मामले (जिला न्यायालय में लंबित) एवं अन्य दीवानी मामले यथा (किराया, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा वाद, संविदा के विनिर्दिष्ट पालन हेतु वाद), बी.एस.एन.एल, ग्राम कचहरी में लंबित वाद इत्यादि से संबंधित वाद का निष्पादन आपसी सुलह के आधार पर तत्काल किया जाएगा, इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठावें।
इच्छुक पक्षकार एवं विद्वान अधिवक्ताओं से अनुरोध है कि अपने अधिक से अधिक शमनीय वादों के निष्पादन हेतु संबंधित न्यायालय, संबंधित पंचायत के ग्राम कचहरी से अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकार दरभंगा से सम्पर्क कर सकते हैं।
इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार, व्यवहार न्यायालय, दरभंगा के टॉल फ्री हेल्पलाइन 15100 पर सम्पर्क किया जा सकता है। विशेष जानकारी हेतु फोन नंबर 06272-240113 तथा राष्ट्रीय लोक अदालत/विधिक सहायता से संबंधित किसी प्रकार की सहायता/जानकारी हेतु bslsalokadalat@gmail.com पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।