#MNN@24X7 दरभंगा, 17 फरवरी, जिला दण्डाधिकारी राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार द्वारा संयुक्तादेश निर्गत करते हुए कहा कि इस वर्ष महाशिवरात्रि पर्व 18 फरवरी 2023 को मनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर जिलान्तर्गत शिव मंदिरों में काफी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा एवं जलाभिषेक किया जाता है, जिसमें काफी संख्या में भीड़ होने की संभावना है। साथ ही विभिन्न शिव मंदिरों पर अष्टयाम एवं भजन कीर्तन तथा शिव बारात एवं जुलूस तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है।
उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक दृष्टिकोण से संवेदनशील एवं हिन्दु-मुस्लिम मिश्रित आबादी होने के कारण शिवजी के बारात एवं शोभा यात्रा निकाले जाने वाले मार्गों पर विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता है।
साथ ही उन्होंने जिला संयुक्तादेश में विभिन्न प्रखण्डों में घटित संप्रदायिक विवाद का उल्लेख करते हुए, वैसे स्थलों पर विशेष निगरानी एवं सतर्कता बरतने का निर्देश सभी संबंधित थाने को दिया है।
जिला संयुक्तादेश निर्गत करते हुए उक्त पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा-व्यवस्था बनाये रखने हेतु 244 स्थलों पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्त की गयी है।
उन्होंने उक्त पूजा के अवसर पर सभी थानाध्यक्ष, ओ.पी. अध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को ऐसे स्थानों पर जहाँ जुलूस/शिव बारात इत्यादि के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा ईदगाह/मस्जिद एवं आने-जाने वाले रास्ते में किसी प्रकार की बात को उभारकर तनाव उत्पन्न करने की कोशिश करते है, आसूचना संकलन करते हुए वैसे स्थानों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया।
उन्होंने उक्त पर्व के अवसर पर प्रतिनियुक्त सभी संबंधित दण्डाधिकारी, पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर एस.ओ.पी का शत्-प्रतिशत पालन करने एवं करवाने का निर्देश दिया।
जिला अग्निशाम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि उक्त अवसर पर 03 अग्निशामम की यूनिट तैयारी हालत में जिला नियंत्रण कक्ष एवं कुशेश्वरस्थान थाना महादेव मंदिर एवं बेनीपुर अनुमण्डल अन्तर्गत बहेड़ा थाना में प्रतिनियुक्त करेंगे।
उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मी, पदाधिकारी एवं दण्डाधिकारी को चुस्ती एवं मुश्तैदी के साथ डियूटी करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि जिन स्थानों पर मुख्यालय से बल की प्रतिनियुक्ति नहीं की गयी है, वहाँ पर थानाध्यक्ष/ओ.पी. अध्यक्ष अपने-अपने थाना से चौकीदार एवं दफादार की प्रतिनियुक्ति् करेंगे तथा स्वंय भ्रमणशील रहकर गश्ती करेंगे, ताकि किसी प्रकार की विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो सके।
सभी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं दण्डाधिकारी/थानाध्यक्ष को हिदायत दिया गया कि वे 17 फरवरी 2023 के अपराह्न में अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थान पर निश्चित रूप से योगदान कर लेंगे तथा महाशिवरात्रि पर्व के समाप्ति के उपरान्त स्थिति सामान्य होने तक प्रतिनियुक्त रहेंगे।
उन्होंने कहा कि सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे तथा अपने दिशा-निर्देशन में प्रतिनियुक्ति करते हुए विधि-व्यवस्था संधारित करायेंगे तथा सभी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं दण्डाधिकारी/थानाध्यक्ष को हिदायत देंगे कि महाशिवरात्रि के आवर पर अपनी-अपनी डियूटी मुस्तैदी, चुस्ती एवं जिम्मेदारी के साथ करेंगे तथा डियूटी में किसी प्रकार की ढ़िलाई बरतने पर उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सभी प्रखण्ड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी अपने-अपने आवंटित प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष/ओ.पी. अध्यक्ष से समन्वय कर उक्त पर्व को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।
इसके साथ ही अपर समाहर्त्ता (राजस्व)-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश झा ‘‘राजा’’ सदर अनुमण्डल के एवं अपर समाहर्त्ता (लोक शिकायत निवारण)-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार बेनीपुर अनुमण्डल के तथा जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद बिरौल अनुमण्डल के विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण वरीय प्रभार में रहेंगे। वे संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से अनुश्रवण एवं समन्वय कर उक्त पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।
17 Feb 2023