17 फ़रवरी से विभिन्न वार्डो में किया जाएगा बैठक का आयोजन

मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा नया साल नया दरभंगा कार्यक्रम अंतर्गत आज एमएसयू के पूर्व नगर अध्यक्ष अर्जुन कुमार के नेतृत्व में विभिन्न वार्ड के पार्षद प्रत्याशियो के साथ वार्ड 16 जेपी चौक धरमपुर मोहल्ला में सफल बैठक का आयोजन किया गया बैठक का उद्देश्य आने वाले दरभंगा नगर निगम चुनाव में मिथिलावादी विचारधारा को मजबूत कर दरभंगा नगर निगम अंतर्गत सभी 1 से 48 वार्ड में पार्षद उम्मीदवार समेत मेयर और डिप्टी मेयर पर मिथिलावादी विचारधारा से समर्पित लोगों को बिठाने का योजना हैं जिसके लिए तैयारी जोड़ो से किया जा जा रहा हैं दरभंगा नगर निगम प्रभारी एमएसयू के छात्र नेता अमन सक्सेना ने कहा हम किसी एक वार्ड और मोहल्ला की बात करने के लिए नहीं आए हैं बल्कि दरभंगा के 48 वार्ड समेत डीएमसीएच नगर निगम मिथिला विश्वविद्यालय में फ़ैल चुके भ्रष्टाचार कुव्यवस्था के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए भी आए हैं और बदलने भी आए हैं कहा बैठक में जितने भी लोग उपस्थित हैं वो सभी समाज के एक जागरूक व्यक्ति हैं जो बदलाव का सपना देख कर चुनाव लड़ रहे हैं हमें अब मुद्दा आधारित राजनीति करना होगा जाती धर्म पार्टी का बंधन तोड़ समाज के लिए लड़ाई लड़ना होगा तभी बदलाव सम्भव हैं बैठक के मुख्य वक्ता के रूप में एमएसयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज ने कहा हम बिना पैसा और पावर का चुनाव लड़ने आए हैं अपने 6 साल के संघर्ष के बलबूते हमने पंचायत चुनाव में बिना पैसा का चुनाव लड़ने का काम किया और अरबपति उम्मीदवार को 1-2 रुपया भीख मांग कर 23-24 साल के नौजवान को चुनाव जिताने का काम किया हैं समाज हमारे संघर्ष को देख रहा हैं हम जहाँ जाते हैं लोग हमें उत्साह और उम्मीद से देख रहे हैं की समाज में बदलाव अब एमएसयू ही कर सकता हैं और हम लोगों के उम्मीद पर जरूर उतरेंगे चाहे लाठी खा कर करना पड़े जेल जाकर करना पड़े या कुर्बानी देकर कर करना पड़े हम जरूर करेंगे बैठक को एमएसयू दरभंगा के पूर्व जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार झा ने भी संबोधित करते हुए कहा हम सभी को एक दूसरे के लिए लड़ाई लड़ना होगा एक दूसरे का सहयोग करना होगा तभी हम जो सपना देख रहे हैं वो पूरा हो सकता हैं दरभंगा का हरेक वार्ड स्वच्छ और सुंदर बन सकता है सपनो का दरभंगा फिर से बनाया जा सकता हैं वार्ड 19 से संभावित मिथिलावादी पार्षद प्रत्याशी संतोष सिंह वार्ड 2 से पार्षद प्रत्याशी दुर्गानंद झा वार्ड 5 से प्रदीप सिंह संगठन के उदय नारायण झा और वार्ड 17 के संतोष कुमार श्रीवास्तव ने भी बैठक को संबोधित करते हुए मिथिलावादी विचारधारा को मजबूत करने की बात कही इस बैठक में वार्ड नंबर 14 से रंजीत बाड़ी उर्फ़ टन्ना बाड़ी वार्ड 15 से प्रदीप ठाकुर वार्ड 16 से अर्जुन कुमार वार्ड 17 से विकाश चौधरी वार्ड 19 से संतोष सिंह वार्ड 23 से पत्रकार रमण पासवान वार्ड 40 से अविनाश कुमार वार्ड 42 से अर्जुन कुमार वार्ड 2 से दुर्गानंद झा वार्ड 3 से मनोज कुमार साह वार्ड 4 से रंजीत कुमार वर्मा और वार्ड 5 से प्रदीप सिंह मौजूद रहे सभी ने संगठन के साथ चलते हुए आने वाले निगम चुनाव में अपनी मजबूत दावेदारी पेश करने की बात कही और संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया 17 फ़रवरी से इन सभी वार्ड में एमएसयू के द्वारा बैठक किया जाएगा जिसकी जिम्मेवारी संभावित प्रत्यासियो को दिया गया हैं जिसके बाद लोगों के बीच मुद्दा आधारित चुनाव लड़ने वाले प्रत्यासियो को सदन में भेजनें के लिए संघर्ष शुरू किया जाएगा एमएसयू ने नगर निगम चुनाव के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दिया हैं कहा हम दरभंगा के सभी 48 सीटों पर अपनी दावेदारी देने के लिए लगातार काम कर रहे और कामयाब भी हो रहे हैं जल्द ही छूटे हुए वार्ड को कवर कर लिया जाएगा और निगम चुनाव में पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतरने का काम करेंगे इस बैठक में संजय पासवान संतोष कुमार झा रिंकू कुमार झा संतोष श्रीवास्तव वेद प्रकाश पासवान समेत कई और लोग भी उपस्थित रहे।