द्रोण एकेडमी, पिण्डारूच द्वारा आयोजित द्रोण कप सीजन-4 के अंतर्गत आज मार्शल आर्ट प्रतियोगिता के सेमीफाईनल एवं फाईनल मैच खेले गये। फाईनल मैच रजनीश कुमार एवं पुष्कल कुमार झा के बीच खेला गया जिसमें रजनीश कुमार (24-13) से विजयी रहे। कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाईनल में मधुबनी की टीम ने दानी की टीम को (49-33) से हराया। फाईनल में मधुबनी की टीम का मुकाबला पिण्डारूच की टीम से होगा। द्रोण एकेडमी के निदेशक ज्ञानेश चौधरी ने हमारे संवाददाता से बातचीत करते हुए बताया कि प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह 27 फरवरी, रविवार को होना निश्चित हुआ है।
20 Feb 2022