मिरानिसे महासचिव राजेश झा, मुख्य प्रवक्ता अभय झा नुनु, सांगठनिक सलाहकार दिलीप झा और सदर संगठन प्रभारी अरविंद अरुण छोटू जी के नेतृत्व में मिथिला राज्य निर्माण सेना का एक प्रतिनिधिमंडल आज दिनांक 22 फरवरी को जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन जी से मिला।


पीड़ित परिवार को पचास लाख रुपए की आर्थिक सहायता और बहन निक्की को सरकारी नौकरी दिए जाने से संबंधित एक प्रतिवेदन जिलाधिकारी महोदय को दिया गया जिसे उन्होंने विधिसम्मत प्रोसिडिंग के लिए आगे बढ़ा दिया।

स्पीडी ट्रायल के मुद्दे पर दरभंगा डी एम ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि इस केस का अब स्पीडी ट्रायल के द्वारा ही निष्पादन किया जाएगा।

तत्पश्चात मिरानिसे प्रतिनिधिमंडल जिला विधिक प्राधिकारी से मिला और विधिसम्मत सरकारी आर्थिक सहायता के विषय की प्रगति पर चर्चा हुई। जावेद आलम जी ने बताया कि इस प्राधिकार के तहत तीन दिनों के अंदर आर्थिक सहायता मिल जाएगी।

मिरानिसे प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी महोदय से आग्रह किया कि जी एम रोड स्थित सुमन झा चौक को, जहाँ मिथिला राज्य निर्माण सेना ने इस आंदोलन की शुरुआत की थी उसे लोकतांत्रिक अधिकारों के रक्षा हेतु चलाए जानेवाले आंदोलनों के लिए आधिकारिक ‘धरना स्थल’ घोषित किया जाए। डी एम साहब ने कहा कि अगर वहाँ जमीन उपलब्ध होगी तो उसे निश्चित रूप से धरना स्थल घोषित किया जाएगा।

मिरानिसे इस आंदोलन को एक सार्थक निष्कर्ष तक पहुंचाने को कटिबद्ध है।