दरभंगा: स्वास्थ्य व्यवस्था की लचर स्थिती को देखते हुए मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन के वरिष्ट छात्र नेता सह पूर्व जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार झा ने डीएमसीएच के अधीक्षक से मुलाकात कर उन्हें अस्पतालकी बदहाल स्तिथि से अवगत कराया।
उन्होंने अस्पताल का निरिक्षण करते हुए अपनी निम्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।सुपर स्पेसलिस्ट अस्पताल को जल्द से जल्द सुचारू रूप से  चालू किया जाय। आपातकालीन वार्ड को वर्तमान परिस्थिति/मरीजों की संख्या के मद्देनजर आधारभूत संरचना को सुदृढ़ किया जाय।आपातकालीन कक्ष के समीप पैथोलॉजोकल जाँच, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, ई0सी0जी0, सिटी स्कैन, एम0आर0आइ0 आदि व्यवस्था मरीजों के हित में चौबीस घंटे का प्रबंध किया जाय।सभी प्रकार के प्रायोगिक लैब को कंप्यूटराईज किया जाय।आपातकालीन वार्ड में हरेक विभाग के वरीय चिकित्सकों की उपस्थिति चौबीस घंटे सुनिशिचत किया जाय।
उत्तर बिहार के अधिसंख्य जिलों के दुर्घटना ग्रस्त, मारपीट, आगलगी, जहरीला पदार्थ, ब्रेन हेमरेज, लकवा, हुदय रोग से ग्रसित होकर आने वाले मरीजों के सुलभ चिकित्सा हेतु ट्रॉमा सेन्टर की स्थापना किया जाय।डी0 एम0 सी0 एच0 में अबिलम्ब भेंटीलेटर को चालू कर आई0सी0यू0 में बेडों की संख्या बढ़ाई जाय।
चिकित्सक चिकित्सा कर्मी अस्पताल प्रबंधन, बिजली, नगर निगम, पी0एच0ई0डी0, भवन निर्माण विभाग इन सभी के बीच बेहतर समन्वय हेतु एक उत्प्रेरक कों नामित किया जाय ,जो सभी के बीच बेहतर ताल-मेल स्थापित करेंगे साथ ही समय-समय पर समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन करेंगे।डी0एम0सी0एच0 में भर्ती मरीजों के अनुरूप शौचालय, शुद्ध पानी, साफ-सफाई, रसोई घर, ट्रॉली, जेनरिक दवा की दुकान के अलावे परिजनों के बैठक की व्यवस्था किया जाय।
हरेक वार्ड में भर्ती होने वाले मरीज तथा अन्य मरीज के जाँच की व्यवस्था चौबीस घंटा किया जाय।
डी०एम०सी०एच०के अन्दर व्यापक गंदगी को स-समय पर सफाई तथा उसे विनष्ट करने की उचित व्यवस्था किया जाय। कम-से-कम पाँच बेड लावारिस मरीज के लिए अलग से व्यवस्था किया जाय। कैंसर वार्ड को अविलम्ब निर्माण कार्य पूरा कर चालू किया जाय। डी0एम0सी0एच0 में उपलब्ध उपकरण की देख-भाल के लिए एक तकनिकी टीम बनाई जाय ताकि उसे नष्ट होने से बचा सके और उसका उपयोग रोगी के हित में हों। डी0एम0सी0एच0 के कैम्पस के चारों ओर चहारदीवारी का निर्माण किया जाय।
डी0एम0सी0एच0 के आउट डोर से ठीक पश्चिम गेट  पर पाँच एकड़ जमीन जो अतिक्रमित है उसे मुक्त करवाई जाय।
         अभिषेक कुमार झा ने डीएमसीएच अधीक्षक को त्वरित ज्ञापन के मांगों को पूरा करने का आग्रह किया।  साथ ही उन्होंने मांगों के पूरा न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।