विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल दरभंगा शहरी में बड़े बकायेदारों एवं काफी दिनों से बिजली बिल भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटने का अभियान जारी है। इस माह अभी तक विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, दरभंगा (शहरी) अंतर्गत कुल 763 बकायेदार उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा जा चुका है, जिसपर कुल 1 करोड़ 50 लाख 77 हजार रुपये का बकाया था। जिसमें विद्युत आपूर्ति प्रशाखा दोनर अंतर्गत 269, लालबाग में 205 तथा बेला प्रशाखा में 289 बकायेदारों की बिजली काटी जा चुकी है। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा दोनर में बड़े बकायेदारों की संख्या ज्यादा होने के कारण कनीय विद्युत अभियंता दोनर को बिजली कनेक्शन काटने के काम में और तेजी लाने हेतु निर्देशित किया गया। आज सहायक विद्युत अभियंता, दरभंगा शहरी गौरव कुमार के द्वारा विद्युत आपूर्ति प्रशाखा लालबाग में चल रहे बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटने हेतु चल रहे अभियान का निरीक्षण किया गयाI निरीक्षण में कनीय विद्युत अभियंता लालबाग नेहा कुमारी, सरणी पुरुष शशि भूषण कुमार दास, मानव बल प्रदीप कुमार उर्फ काली आदि भी उपस्थित थे।
विदित हो ही बिजली विभाग द्वारा मुहल्लावार बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटने का अभियान इस माह शुरू किया गया है जो 31 मार्च तक यूँही जारी रहेगा।
साथ ही अभी तक 403 उपभोक्ताओं के द्वारा बिजली कनेक्शन काटने के बाद बकाया राशि जमाकर पुनः लाइन जुड़वाया गया, जिससे विभाग को 38 लाख 52 हजार रुपये की राजस्व वसूली हुई है।
इधर ,विद्युत कार्यपालक अभियंता, दरभंगा शहरी, के द्वारा भी प्रमंडल के सहायक विद्युत अभियंता दरभंगा (शहरी) एवं लहेरियासराय को राजस्व वसूली के मासिक लक्ष्य को हर हाल में प्राप्त करने हेतू इस माह के बचे हुए दिनों में विशेष प्रयास करने के संबंध में निर्देशित किया गया।
24 Feb 2022