#MNN@24X7 जन सुराज पदयात्रा के दौरान सिवान में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं लगातार यही बात कहता हूं कि अपनी और अपने बच्चों की चिंता कीजिये, बिहार की दशा अपने आप बदल जाएगी। बड़े-बड़े दल आपके पास आते हैं और यही कहते हैं कि देश के लिए वोट कीजिये, समाज के लिए वोट कीजिये, विचारधारा के लिए वोट कीजिये, लेकिन उससे आपका कल्याण नहीं हुआ है। इसलिए हम आप से कहने आए हैं कि आपने पिछले 50 वर्ष देश के लिए, समाज के लिए और विचारधारा के लिए वोट करके देख लिया। एक बार हमारे कहने पर अपने बच्चों के लिए वोट करके देखिए, तब बिहार सुधरेगा।
उन्होंने कहा कि हमारा लड़का पढ़ता नहीं है, तो पुलवामा और चाइना में क्या हो रहा है उससे हम को क्या मतलब। अगर बिहार का लड़का अनपढ़ रहेगा तो उससे देश मजबूत नहीं होगा, और जो अपने बच्चे की चिंता नहीं करता है वो देश की क्या चिंता करेगा? तो विचारधारा को छोड़कर स्वार्थी बनिए और अपने बच्चों का चेहरा देख कर वोट कीजिए।