#MNN@24X7 दरभंगा, 11 मार्च, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभागार में जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन की अध्यक्षता में दरभंगा से मुंगेर स्थानांतरित वरीय उप समाहर्ता ललित राही का विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने ललित राही के कार्यकुशलता व स-समय कार्य का निष्पादन एवं अपने कार्य के प्रति संवेदनशील रहने के लिए उनकी प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि विधि शाखा का कार्य अत्यंत संवेदनशील एवं कम समय में जवाब तैयार करवाने का होता है, जिसे ललित राही ने पूरी संवेदनशीलता से निष्पादित किया।उन्होंने कहा कि जिला अभिलेखागार जो दस्तावेजों और अभिलेखों का भंडार होता है, को बड़ी कुशलता के साथ संचालित किया। निर्वाचन के दौरान ईवीएम सेल की व्यवस्था भी बड़ी मुस्तैदी के साथ की।
उन्होंने उनके भावी जीवन की मंगल कामना की एवं अपनी कार्यकुशलता को इसी तरह बनाए रखने को कहा।
अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार ने भी ललित राही को कार्यकुशल, संवेदनशील एवं कार्य के प्रति निष्ठावान बताया।
जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक राज ने कहा कि राही ने विधि शाखा के सभी मामलों को एप्प के माध्यम से ऑनलाइन कर दिया है, जिसे किसी भी विभाग से संबंधित मामले एवं रिट कभी भी देखा जा सकता है।
अधिवक्ता मनोज कुमार झा, विधि शाखा के प्रधान लिपिक सुरेश मेहरा एवं ईवीएम सेल के बलराम जी ने अपने अपने उद्गार व्यक्त किए।
इस अवसर पर ललित राही ने कहा कि उन्हें जिलाधिकारी द्वारा जो भी जिम्मेवारी दी गई उसे उन्होंने अपनी पूरी क्षमता एवं निष्ठा से निष्पादित किया। उन्होंने अपने सहकर्मियों के प्रति भी पूर्ण सहयोग करने के लिए आभार प्रकट किया तथा जिलाधिकारी द्वारा समय समय पर दिए गए बहुमूल्य मार्गदर्शन के प्रति आभार प्रगट किया।
कार्यक्रम का संचालन उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।
बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद, विशेष कार्य पदाधिकारी सत्यम सहाय, वरीय उप समाहर्ता संस्कार रंजन, अभिषेक रंजन, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा टोनी कुमारी,वरीय उप समाहर्त्ता अमृता कुमारी एवं संबंधित पदाधिकारी, कर्मी गण उपस्थित थे।