#MNN@24X7 समस्तीपुर जिला परिषद अध्यक्ष खुशबु कुमारी ने आज मंगलवार को ताजपुर प्रखंड के गाँधी चौक , कोठिया में “Ampere Greaves Electric Scooter” के शोरूम का विधिवत उद्घाटन फीता काट कर किया। कंपनी के डीलर हरेन्द्र कुमार तथा सब डीलर देवनारायण साह ने कहा कि Ampere (एम्पीयर) ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शोरूम माता रानी इन्टरप्राईजेज के खुल जाने से जिलावासियों को बेहद सुविधा होगी। इलेक्ट्रिक स्कूटर कई आकर्षक रंगो तथा 06 मॉडल व उचित कीमत पर यहाँ उपलब्ध है।
यहाँ ग्राहकों के लिए फाइनेंस की भी सुविधा उपलब्ध है।इसके चार्ज होने पर 05 से 06 घंटे लगते है। एक बार चार्ज होने पर 80 km की दूरी तय करती है।03 वर्ष की वारंटी व 55 km प्रति घंटा तक की स्पीड से चलने वाली इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर खर्च मात्र 15 पैसे प्रति किलोमीटर आता है।
मौके पर समस्तीपुर जिला के डीलर हरेन्द्र कुमार, राय सोनी सिंह, स्थानीय सब डीलर देवनारायण साह, प्रबंधक राकेश कुमार, राजनारायण साह, धर्मेन्द्र कुमार, बालकृष्ण साह, उत्कर्ष बैंक के वरीय प्रबंधक रवि आनंद,पटना बी.डी.कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डाo रजनीश कुशवाहा, रेलवे ट्रेड यूनियन नेता एस.के.निराला, समाजसेवी रंजीत कुमार रम्भू, संदीप सरकार, ईo राजेश कुमार, मनोज कुमार राय, जयलाल राय अतिश कुमार , मुकेश कुमार, रामानंद गुप्ता, राजेश कुमार आदि मौजूद थे।