नगर थाना, एसएसपी, व कुमार कपिलेश्वर सिंह को 302 का अभियुक्त बनाये प्रशासन – इंसाफ मंच

दरभंगा में बढ़ रहे अपराध पर भाजपा-जदयू की चुप्पी खतरनाक- नेयाज अहमद

दरभंगा 24 फरवरी 2022 जीएम रोड ट्रिपल हत्याकांड में नगर थाना, एसएसपी, कुमार कपिलेश्वर सिंह को 302 में नामजद अभियुक्त बनाने, जीएम रोड ट्रिपल हत्याकांड कांड का स्पीडी ट्रायल कराने, आईजी अपने स्तर से सुपरविजन कराने, नगर थाना कांड संख्या 158/10, 168/18 में करवाई करने, बहेड़ी थाना कांड संख्या 244/21 में बच्चा को बरामद करने, तथा बहेड़ी थाना प्रभारी को पदमुक्त करने, सिमरी थाना कांड संख्या 175/21 गुलशन आरा हत्याकांड में करवाई करने, भूमाफिया को संरक्षण देने वाले मब्बी थाना प्रभारी को बर्खास्त करने, जिला में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने, दैनिक भाष्कर के पत्रकार राकेश कुमार नीरज के घर मे आग लगाने वाले को गिरफ्तार करने, तथा पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने सहित अन्य मांग को लेकर आज पुलिस महानिरीक्षक के सामने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया।
मार्च का नेतृत्व इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, जिला अध्यक्ष अकबर रजा, माले नगर सचिव सदीक भारती, वरिष्ठ नेता भूषण मंडल सहित कई लोगो ने किया।

आईजी आफिस गेट पर इंसाफ मंच के जिला अध्यक्ष अकबर रजा की अद्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा कि भाजपा-जदयू के राज में अपराधी बेलगाम हो गए है। भाजपा-जदयू नेता के इशारे पर भूमाफिया के संरक्षण में हमला की घटना बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज जीएम रोड घटना कांड को सरकार के इशारे पर घटना को दबाना चाहता है।
उन्होंने कहा कि जीएम रॉड कांड में तत्काल दरभंगा एसएसपी व नगर थाना प्रभारी व कपिलेश्वर सिंह को तत्काल 302 का अभियुक्त बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि दूध की राखबली बिल्ली को करने को दे दिया गया है जो कभी सम्भव नही है। इस पूरे घटना कांड की जांच से दरभंगा एसएसपी को अलग किया जाय और इस पूरे घटना का स्पीडी ट्रायल चलाते हुए दरभंगा आईजी अपने स्तर से इस पूरे मामले की जांच करे।

इंसाफ मंच के जिला अध्यक्ष अकबर रजा ने कहा कि बहेड़ी थाना कांड संख्या 244/21 में बहेड़ी थाना प्रभारी बच्चा को बरामद करने में लापरवाही बरत रहे है। आज घटना का 6 महीना हो गया लेकिन बच्चा बरामद नही हुआ। उन्होने आईजी से बच्चा बरामद करने की मांग करते हुए तत्काल बहेड़ी थाना प्रभारी को बर्खास्त किया जाय।

वही महानगर सचिव सदीक भारती व भूषण मंडल ने कहा कि नगर थाना कांड संख्या 158/10 व 168/18 में अभियुक्त को पकड़ने में थाना प्रभारी लापरवाही बरत रहे है। और भूमाफ़िया पर करवाई करने के बदले संरक्षण देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभिलम्भ अपराधी पर करवाई हो इसकी गारंटी आईजी साहब को करनी होगी।

वही आइसा राज्य सह सचिव प्रिंस राज ने कहा की एक अखबार के पत्रकार पर रात में पेट्रोल लेकर हमला किया जाता है लेकिन अभी तक अपराधी की गिरफ्तारी नही हुई है। उन्होंने अभिलम्भ इस पूरे मामले में करवाई की मांग की है।

प्रदर्शन में शनिचरी देवी, शिवन यादव, साधना शर्मा, विनोद सिंह, कामेश्वर पासवान, लोकल सचिव रंजन प्रसाद सिंह, विजय महासेठ, बिपिन कुमार, कफील अहमद, प्रो यूसुफ, कुर्बान, गुड्डू, मनोज पासवान, मोहम्मद जमशेद, अनुपम कुमारी, रंजू देवी, संध्या देवी, सुभाष कुमार उर्फ भन्तु गुप्ता सहित कई लोग शामिल थे।