भाकपा(माले), खेग्रामस व मनरेगा मजदूर सभा बहादुरपुर प्रखण्ड-अंचल पर करेगा प्रदर्शन

देकलीचट्टी(बहादुरपुर), 24 फरवरी 2022।
टिकापट्टी पंचायत के देकुली चट्टी गांव में जॉबकार्डधारियों की सभा समतोला देवी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा(माले) राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि बहादुरपुर प्रखण्ड में जॉबकार्डधारियों को ज्यादा से ज्यादा काम देने के बदले मनरेगा को लूट योजना बना दिया गया हैं। पदाधिकारी- जनप्रतिनिधि व ठेकेदार के नापाक गठजोड़ के ज़रिए मजदूरों को काम देने के बदले कागज पर लूट किया जा रहा हैं। इसके खिलाफ 28 फरवरी को बहादुरपुर मनरेगा कार्यालय के समक्ष मजदूरों का प्रदर्शन किया जायेगा। मनरेगा मजदूर सभा के प्रखण्ड सचिव विनोद सिंह ने कहा कि इस भूखमरी के समय जॉबकार्ड धारी मजदूरों को अधिक से अधिक काम देने के सवाल व लूट के खिलाफ आंदोलन तेज किया जायेगा। सभा को शिवशंकर लाल देव्, रविंद मंडल, जगदीश महतो, हीरालाल महतो, शशिकला देवी, महेंद्र राम, रंजीत राय, कुशेश्वर मुखिया, राजकुमार सदाय आदि ने सम्बोधित किया।