“युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास” विषय पर प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ।
जिले के विभिन्न प्रखंड के चालीस युवा ले रहे हैं प्रशिक्षण में भाग।
#MNN@24X7 दरभंगा, 22 मार्च, नेहरू युवा केंद्र, दरभंगा (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा स्थानीय महेश्वरी विवाह भवन,लक्ष्मीसागर दरभंगा में “युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास” विषय पर तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला युवा अधिकारी मनीष कुमार, जिला परियोजना पदाधिकारी – नमामि गंगे फारूक इमाम, संसाधन सेवी डॉ. कुमार अनुराग एवं डॉ. सोनू कुमार रजक द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
जिला युवा अधिकारी मनीष कुमार ने नेहरू युवा केंद्र एवं इसके द्वारा आयोजित किए जाने वाले गतिविधियों के बारे में युवाओं को परिचित कराया।
नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी फारुक इमाम ने युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास की जरूरत पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से नेतृत्व क्षमता के विकास पर बल दिया।
संसाधन सेवी कुमार अनुराग ने बताया कि युवाओं के विकास के बिना देश का विकास असंभव है। इसीलिए राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है। संसाधन सेवी सोनू कुमार रजक ने युवा नेतृत्व विकास, संचार कौशल,व्यक्तित्व विकास, जीवन कौशल आदि के संदर्भ में अपना विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया।
तीन दिन तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में खेल, सांस्कृतिक गतिविधि के साथ साथ दूसरे एवं तीसरे दिन तकनीक एवं परंपरागत के साथ युवाओं का सतत विकास, साइबर सुरक्षा एवं वित्तीय साक्षरता, आपदा न्यूनीकरण जोखिम एवं जीवन कौशल, बाल विवाह एवं किशोर सशक्तिकरण इत्यादि विषय पर प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया जाना है।
कार्यक्रम मे लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सोहैल जफर, कार्यालय सहायक अविनाश कुमार, राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक मणिकांत ठाकुर, कुणाल कुमार, मुकेश कुमार झा, सुधा नंदन झा, हरेन्द्र कुमार, पूजा कुमारी ,उपासना कुमारी, अमिता सहित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विभिन्न प्रखंड में 40 युवा उपस्थित थे।