#MNN@24X7 दरभंगा, प्रशांत किशोर ने सारण में मीडिया संवाद के दौरान बिहार सरकार की सात निश्चय जैसी बड़ी योजना पर हमला करते हुए कहा कि राष्ट्रीय और राज्य हाइवे में हर जगह सुधार दिख रहा है। लेकिन ग्रामीण सड़कों की स्थिति जो ग्रामीण कार्य विभाग या पंचायती राज के अंतर्गत आती है, उन सड़कों की स्थिति आज भी वही है जो लालू प्रसाद यादव के जंगल राज में हुआ करती थी।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण सड़कों की स्थिति में कोई भी सुधार नहीं दिख रहा है। आज जो सड़क बनी है वो 8 से 10 साल पहले बनी है, जो रख रखाव के अभाव के कारण खराब हो गई है। हाल फिलहाल में जो सड़कें बनी है उसको बनाने में काफी भ्रष्टाचार हुआ है। इसकी गुणवत्ता इतनी खराब है कि सड़क बनने के साथ ही टूटने लगी है। यही वजह है कि लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।