#MNN@24X7 जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण के इशुआपुर में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि पूरी दुनिया में गरीबी से निकलने के तीन ही रास्ते हैं। पहला रास्ता है शिक्षा, अगर आपके घर का कोई बच्चा पढ़-लिख लेता है और उसको नौकरी मिल जाती है तो आप अपना जीवन बेहतर बना सकते हैं।
उन्होंने कहा कि मान लीजिए किसी के पास पढ़ाई का अवसर नहीं है तो दूसरा रास्ता है खेती, अगर आपके पास जमीन हो तो खेती करके भी आप अपने जीवन को सुधार सकते हैं। जिसके पास पढ़ाई का कोई जरिया नहीं और न ही उसके पास खेती है, लेकिन उसके पास पूंजी है तो पूंजी से वो कोई दुकान खोल सकता है या कोई व्यापार करके अपनी जिंदगी सुधार सकता है। जब आप ध्यान से देखेंगे तो बिहार में ज्यादातर लोगों के लिए ये तीनों ही रास्ते बंद है।