#MNN@24X7 दरभंगा,24 मार्च, आयुक्त,दरभंगा प्रमंडल दरभंगा मनीष कुमार की अध्यक्षता में दरभंगा प्रमंडल के दरभंगा,मधुबनी एवं समस्तीपुर जिले में चल रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।
आर. पी. एम. नजरुल होदा ने पावर पॉइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से बताया कि पूर्ण टीकाकरण में दरभंगा की उपलब्धि 96%,मधुबनी की 97% एवं समस्तीपुर की 93 प्रतिशत रही। प्रसव पूर्व जाँच में दरभंगा की उपलब्धि 101%,मधुबनी की उपलब्धि 122 %एवं समस्तीपुर की उपलब्धि 98 प्रतिशत पर रही।
आईरन फोलिक एसिड टेबलेट के वितरण में दरभंगा की उपलब्धि 97%, मधुबनी कि 76 %एवं समस्तीपुर की 100 प्रतिशत रही।
संस्थागत प्रसव में पूरे प्रमंडल की उपलब्धि 49 प्रतिशत रही, जिसमें दरभंगा कि 44%, मधुबनी कि 44 %एवं समस्तीपुर की उपलब्धि 59 प्रतिशत है। सिजेरियन डिलीवरी में दरभंगा की 16 %,मधुबनी की 19% एवं समस्तीपुर की उपलब्धि 5 प्रतिशत रही।
आयुक्त महोदय ने समस्तीपुर को अपनी उपलब्धि का प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश दिया।
एचबीएनसी की उपलब्धि में दरभंगा की उपलब्धि 53%, मधुबनी की 42% एवं समस्तीपुर की उपलब्धि 55 प्रतिशत रही। मातृत्व मृत्यु दर दरभंगा की 17%, मधुबनी की 16 %एवं समस्तीपुर की 21 प्रतिशत रही।
आयुक्त महोदय ने समस्तीपुर को मातृत्व मृत्यु दर घटाने के निर्देश दिए।
समीक्षा में परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंर्तगत टुबेक्टॉमी, स्टरलाइजेशन,पोस्ट मार्टम स्टरलाइजेशन,आई यू सी डी इंसरशसन, अंतरा की सुई और गर्भनिरोधक गोलियां के वितरण की भी समीक्षा की गई।
आशा का चयन, प्रशिक्षण व मानदेय भुगतान की भी समीक्षा की गई, स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लिए उपलब्ध कराए गए आवंटन का व्यय प्रतिशत कई कार्यक्रमों में न्यूनतम रहा।
आयुक्त महोदय ने सभी मद में व्यय में वृद्धि करने और न्यूनतम व्यय 50 प्रतिशत की सीमा निर्धारित की।
उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत से कम व्यय रहने पर संबंधित जिम्मेदार कर्मी/पदाधिकारी के मानदेय से कटौती की जाएगी।
बैठक में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के संयुक्त आयुक्त- सह-सचिव राजेश कुमार, आरडीडी हेल्थ डॉ योगिंदर महतो, आरपीएम नजरूल होदा, डीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट डॉ अलका झा, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, प्रभारी क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी अभिषेक रंजन, तीनों जिला के सिविल सर्जन एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
24 Mar 2023