दरभंगा। आज दिनांक 25.02.2022 को राष्ट्रीय सेवा योजना कोषांग एवं विश्वविद्यालय परिसर स्थित स्वास्थ्य केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में ए. एस. जी. नेत्र चिकित्सालय दरभंगा द्वारा निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माननीया प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉली सिन्हा एवं सम्मानित कुलसचिव डॉ. मुस्ताक अहमद उपस्थित रहे। इस जांच शिविर में माननीया प्रति कुलपति महोदया द्वारा यह बताया गया कि विश्वविद्यालय में पढ़ाई के साथ सामाजिक कार्यों को भी किया जाता है। ए एस जी अस्पताल द्वारा आंखों की समस्याओं के लिए जो शिविर लगाया गया है इससे विद्यार्थियों के साथ साथ समाज के अन्य लोगों को भी लाभ मिलेगा। सभी लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा होगी। उद्घाटन समारोह में सम्मानित कुलसचिव ने एनएसएस इकाई को धन्यवाद देते हुए यह बताया कि मिथिला विश्वविद्यालय में यह कैंप लगाया गया है आंखों का निशुल्क जांच किया जा रहा है। आंख ऐसी चीज है जिससे दुनिया को दिखाने का उपाय किया जा रहा है। विश्वविद्यालय में ऐसा कार्यक्रम बार-बार होना चाहिए। विश्वविद्यालय का काम केवल पाठ्यक्रम पूरा करना ही नहीं है बल्कि सामाजिक कार्य भी है। नेत्र जांच शिविर में मौके पर उपकुलसचिव डॉ कामेश्वर पासवान, डॉ गीतेंद्र ठाकुर, डॉ विनोद बैठा, डॉ आनंद प्रकाश गुप्ता समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना, स्नातकोत्तर विभाग के अधिकांश प्राध्यापक, कर्मचारी, विश्वविद्यालय के अधिकांश कर्मचारी, प्रेस के सभी कर्मचारी, एमआरएम महिला महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी शगुफ्ता खातून एवं 10 स्वयंसेवक, एम एल एस एम कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कालिदास झा, स्वयंसेवक एवं समाज के अनेक लोगों ने भाग लिया। इस शिविर में लगभग 99 लोगों की निशुल्क जांच की गई एवं आवश्यक सुझाव चिकित्सकों द्वारा दी गई।