दरभंगा, 26 फरवरी 2022 :- दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभागार में जिलाधिकारी, दरभंगा श्री राजीव रौशन की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी।

सर्वप्रथम जिला आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार द्वारा पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, राशन कार्ड, राशन कार्ड निर्माण एवं वितरण, अपात्र राशन कार्ड रद्दीकरण, एस.ई.सी.सी डाटा के सत्यापनोपरांत अंत्योदय परिवारों/कार्ड धारियों का ऑनलाइन प्रविष्टि प्रगति, जन वितरण प्रणाली की दुकानों का निरीक्षण, महादलित समग्र उत्थान योजना अन्तर्गत चयनित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में की गई छापेमारी एवं दर्ज प्राथमिकी तथा जब्त की गई सामग्री, किरासन तेल थोक विक्रेताओं से प्राप्त किरासन तेल आवंटन/ उठाव एवं वितरण, अनुश्रवण समिति/निगरानी समिति के बैठकों, अनुमण्डल अनुश्रवण की बैठक, लोक शिकायत निवारण के तहत प्राप्त परिवाद, न्यायालय वाद से संबंधित, विधायी मामले, दरभंगा जिला पॉश मशीन से संबंधित, नई जन वितरण प्रणाली दुकानों के अनुज्ञापन निर्गमन, जिला में कार्यरत गैस एजेंसीवार उपभोक्ता/नया कनेक्शन/ लंबित आवेदन पत्रों से संबंधित एवं जिला में अवस्थित गैस एजेंसी द्वारा गैस सिलेंडर की प्राप्ति एवं वितरण से संबंधित प्रतिवेदन से जिलाधिकारी को अवगत कराया।
जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम खाद्यान्न वितरण प्रगति की समीक्षा की गयी एवं कहा गया कि जिन जन वितरण प्रणाली विक्रेता का वितरण का प्रतिशत कम रहेगा, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। साथ ही डी.एम. (राज्य खाद्य निगम) को ससमय खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करने को कहा गया।
      उन्होंने कहा कि अनुमण्डल स्तर से अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा माह में कम से कम एक बार निजी दुकानों की छापामारी कराया जाए, ताकि उपभोक्ताओं को कोई दुकान वाले निर्धारित मूल्य से ज्यादा मूल्य पर समान न बेचे।
बैठक में सहायक समाहर्त्ता अभिषेक पलासिया, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर स्पर्श गुप्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी, बेनीपुर शम्भू नाथ झा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार एवं सभी पणन पदाधिकारी, प्रखण् आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे।