#MNN@24X7 दरभंगा, 05 अप्रैल, निबंधन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह- अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर स्पर्श गुप्ता द्वारा सूचना निर्गत करते हुए कहा कि नगर पंचायत, कमतौल अहियारी के वार्ड नम्बर – 01 से 11 तक का नगर परिषद, जाले के वार्ड नम्बर – 01 से 25 तक का प्रारूप मतदाता सूची को सर्व साधारण की जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है।

उन्होंने कहा कि उक्त सूची में नाम दर्ज करने के लिए सभी दावा प्रपत्र-2 में तथा सूची में दर्ज नाम के विरूद्ध सभी आपत्तियाँ प्रपत्र – 3 में 05 अप्रैल 2023 से 18 अप्रैल 2023 तक दायर की जाएगी।

उन्होंने कहा कि दीनबंधु दिवाकर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जाले  को नगर पंचायत, कमतौल अहियारी एवं नगर परिषद, जाले का रिवाइजिंग अथॉरिटी बनाया गया है, जिनके समक्ष दावे एवं आपत्तियाँ दायर की जा सकती है, जिनका कार्यालय पता प्रखण्ड कार्यालय, जाले है।

उन्होंने कहा कि दावे एवं आपत्तियाँ रिवाईजिंग अथॉरिटी को संबोधित किया जाएगा या रिवाईजिंग अथॉरिटी के समक्ष उपस्थापित किया जाएगा या डाक द्वारा इस प्रकार भेजा जाए, ताकि रिवाइजिंग अथॉरिटी को18 अप्रैल 2023 तक प्राप्त हो सके।