#MNN@24X7 समस्तीपुर, कल शुक्रवार को समस्तीपुर प्रखंड के बेझाडीह पंचायत के रामपुर केशोपट्टी, वार्ड संख्या -11 में अगलगी की घटना में 06 घर पूर्णतः जल गया था। इस घटना घर में रखे हुए अनाज, कपड़ा, खाट, बर्तन आदि जल कर पूर्णतः नष्ट हो गया था।
इसकी जानकारी मिलने पर आज शनिवार को स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने पीड़ित परिवारो को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार व अंचलधिकारी विनय कुमार की मौजूदगी में सरकारी मुआवाजे का चेक वितरित किया।
विधायक ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में वो पीड़ित परिजन के साथ है तथा पीड़ित परिवार को विधायक ने अपने निजी फंड से खाद्य सामग्री, बर्तन, कपड़ा तथा नगद राशि (राहत पैकेट) दिये और कहा कि आगे भी यथासंभव सहयोग प्रदान करेंगे।
विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि इस घटना से मैं अत्यंत दुःखी व व्यथित हूँ तथा पीड़ित परिजनों के साथ परिवार के एक सदस्य के रूप में मजबूती के साथ खड़े है। वही दूसरी ओर रेडक्रॉस के द्वारा भी पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरित किया गया।
मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, पंच-सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय,प्रमुख पति मोo जुम्मन, प्रोफेसर कमलेश राय, राजद नगर अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, जिला राजद सचिव राकेश यादव, रेडक्रॉस के केशव कुमार, प्रदीप कुमार, नवीन कुमार, उत्कर्ष बैंक के वरीय प्रबंधक रवि आनंद, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, समाजसेवी पप्पू राय, डाo सुरेश चौधरी, मनोज कुमार, रामप्रीत राय, तेजनारायण राय, अरविन्द राय, रविन्द्र राय, मोo मुन्ना, विपीन राय, लालदेव राय,अरुण राय आदि मौजूद थे।