दरभंगा। आज एमडीएम रसोईया एकता संघ दरभंगा जिला कार्यकारिणी की बैठक सर्वे ऑफिस कैंपस में संघ के जिला अध्यक्ष हेमंत कुमार यादव के अध्यक्षता में संपन्न हुई.

बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर केंद्र राज्य सरकार द्वारा रसोईया के साथ नाइंसाफी व मनमानी के खिलाफ आगामी 8 मार्च को पीएम के समय रसोईया अधिकार मार्च एवं धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक के माध्यम से रसोईया की सेवा नियमित करने, हेतु, बता राशि का भुगतान करना कम से कम 18000 रुपैया प्रतिमाह मानदेय का भुगतान करने करण एवं विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन तेज करने का भी निर्णय लिया गया बैठक को संबोधित करते हुए संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आरके दत्ता एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती सुधा देवी ने कहा कि केंद्र राज्य सरकार के मजदूर विरोधी नीति के कारण एमडीएम रसोईया का जीवन नारकीय एवं गुलामी बंधुआ मजदूर से भी बदतर स्थिति में है. उन्होंने कहां की केंद्र राज्य सरकार सभी संविदा ठेका कर्मियों शिक्षकों आंगनवाडी सेविकाओं एवं अन्य दैनिक मजदूरों के मानदेय में लगातार वृद्धि कर रही है वहीं दूसरी ओर एमडीएम रसोईया के साथ मानदेय वृद्धि नहीं करके एमडीएम रसोईया के साथ विश्वासघात वरना इंसाफी कर रही है जो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे इस अवसर पर मजदूर नेता कारी दामिनी सुशीला देवी जहाना खातून रुकसाना खातून मीना भगत बबीता देवी ललिता देवी रानी देवी प्रमिला देवी मिश्रीलाल मंडल सुनीता देवी आदि लोगों ने केंद्र राज्य सरकार के मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ आंदोलन तेज करने का आह्वान किया.