राजद प्रदेश प्रवक्ता सह विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बिहार बजट 2022 को जनता को निराश करनेवाला और दिशाहीन बजट बताया है l राजद प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश की सबसे बड़ी आबादी युवाओं और किसानों की है l फिर भी युवाओं और किसानों के लिए बजट में कुछ खास नही है l नीतीश सरकार भी मोदी सरकार की तरह युवाओं और किसानों को ठगने का काम किया है l सरकार ने सृजन जैसे 60 बड़े घोटाला के माध्यम से खजाना खाली कर दिया हैं l इस वजह से आंकड़ेबाजी वाली बजट पेश कर बिहार की जनता को गुमराह किया जा रहा हैं l बजट में मध्यम वर्ग, किसान, युवा, मजदूरों के लिए कोई राहत नही हैं l