#MNN@24X7 दरभंगा, आज दिनांक 27 अप्रैल, को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के एनएसएस कोषांग के तत्वावधान में स्नातकोत्तर संस्कृत में संक्षिप्त सूचना के आधार पर स्वयंसेवक चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभागाध्यक्ष डॉ घनश्याम महतो, प्रेस एवं मीडिया प्रभारी डॉ आर एन चौरसिया, एनएसएस समन्वयक डॉ विनोद बैठा एवं डॉ आनंद प्रकाश गुप्ता के संयुक्त निर्देशन में यूजीसी के दिशा-निर्देश के आलोक में”गुरु रवीन्द्रनाथ टैगोर के जीवन दर्शन” विषयक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें सी एम कॉलेज, दरभंगा के जयप्रकाश कुमार साहू, स्नातकोत्तर राजनीतिक विज्ञान विभाग के अमित कुमार शुक्ला तथा स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग की छात्रा मालविका पासवान आदि छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक सदस्यों के अनुसार प्रारंभिक संबोधन, भूमिका, तथ्य प्रस्तुति सारांश, बॉडी लैंग्वेज एवं प्रोनॉन्सिएशन आदि के आधार पर जयप्रकाश कुमार साहू- प्रथम, अमित कुमार शुक्ला- द्वितीय एवं मालविका पासवान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र जयप्रकाश कुमार साहू का नाम विश्वविद्यालय एनएसएस कोषांग द्वारा गुरु रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयन्ती के अवसर पर प्राइस पार्लियामेंट्री रिसर्च ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट डेमोक्रेसीज लोकसभा सचिवालय दिल्ली भेज दिया गया है।
भारतीय संसद को संबोधित करने हेतु चयन किए जाने पर जयप्रकाश को कुलसचिव प्रो मुश्ताक अहमद, डा घनश्याम महतो, डा आर एन चौरसिया, डा विनोद बैठा, डा आनंद प्रकाश गुप्ता, डा मोना शर्मा आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
प्रतियोगिता में मनजीत कुमार चौधरी, सोनाली मंडल, सदानंद विश्वास, वैष्णवी कुमारी तथा अतुल कुमार झा आदि ने भाग लिया। स्वागत एवं विषय प्रवेश डा आनंद प्रकाश गुप्ता ने किया, जबकि संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डा विनोद बैठा ने किया।
27 Apr 2023