#MNN@24X7 दरभंगा, गृहमंत्री अमित शाह द्वारा 25 अप्रैल को कर्नाटक के बेलगांवी मे दिए गए एक बयान को लेकर ज़िला कांग्रेस नेत्री श्रीमती प्रतिभा सिंह ने 02 मई को दरभंगा ज़िला न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के यहां एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमे कहा गया है कि गृहमंत्री अमित शाह द्वारा कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान एक रैली मे भड़काऊ बयान दिया गया और नफ़रत फैलाने की कोशिश की गई। जानकारी के मुताबिक बयान में कहा गया है कि गलती से भी कांग्रेस आई तो पुरे कर्नाटक में दंगा फैल जाएगा। जिससे वहां के जनता मे भय का माहौल उत्पन्न हो गया है। कांग्रेस का आरोप है कि गृहमंत्री अमित शाह ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव मे सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की नियत से ही ऐसा बयान दिया है, जिससे देश का माहौल खराब होगा।
कांग्रेस नेत्री श्रीमती प्रतिभा सिंह के साथ ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष सीताराम चौधरी, ज़िला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता मो. असलम, कमलाकांत चौधरी बाबा, इंदु भूषण, विवेकानंद चौधरी, निखिल आशा, दयानंद पासवान, प्रो. मिथिलेश यादव आदि मौजूद थे।
(दरभंगा से राजू सिंह कि रिपोर्ट)
03 May 2023