दरभंगा, 03 मार्च 2022 :- जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्रों से बिहार विधान परिषद के सदस्यों का निर्वाचन- 2022 हेतु भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा दिनांक 2 मार्च 2022 को निर्गत प्रेस नोट के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी, दरभंगा श्री राजीव रौशन द्वारा राजनैतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि इसके लिए 09 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी तथा नामांकन प्रारंभ हो जाएगा। 16 मार्च नामांकन की अंतिम तिथि है। 17 मार्च को नाम निर्देशन पत्रों की संविक्षा होगी तथा 21 मार्च नामांकन वापसी की अंतिम तिथि है। 04 अप्रैल (सोमवार) को 8:00 बजे पूर्वाहन से 4:00 अपराह्न तक मतपत्र से मतदान कराया जाएगा एवं 7 अप्रैल को मतगणना होगी, 11 अप्रैल तक निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी।
उन्होंने बताया कि मतदान बैलट पेपर से होगा ई.वी.एम से नहीं, प्रत्येक निर्वाचक को वरीयता क्रम में संख्यांकन द्वारा मतदान कराना है, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए नामनिर्देशन शुल्क 5 हजार रुपये तथा अन्य अभ्यर्थियों के लिए नामनिर्देशन शुल्क 10 हजार रुपये निर्धारित है, नाम निर्देशन अधिकतम 04 प्रतियों में दाखिल किया जा सकता है, अभ्यर्थी को राज्य की किसी विधानसभा का निर्वाचक होना चाहिए, प्रस्तावक को विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक सूची का निर्वाचक होना चाहिए, नामांकन पत्र दाखिल करने हेतु 10 प्रस्तावक की आवश्यकता होगी।
नामांकन प्रकोष्ठ के 100 मीटर की परिधि में अधिकतम 2 वाहन के प्रवेश की अनुमति होगी, नामांकन हेतु अभ्यर्थियों के साथ अधिकतम दो व्यक्ति नामांकन कक्ष में प्रवेश करेंगे, इस निर्वाचन में व्यय की अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं है। 4 मार्च 2022 को प्रारूप निर्वाचक सूची का प्रकाशन सभी विनिर्दिष्ट स्थलों पर किया जाएगा, निर्वाचक सूची में नाम शामिल करने हेतु प्रपत्र-17, विलोपन हेतु प्रपत्र- 7, संशोधन हेतु प्रपत्र-8 एवं मतदान केंद्र स्थानांतरण हेतु प्रपत्र-8(क) में आवेदन प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में दिया जा सकता है। मतदान केंद्रों की संख्या 18 है, जो प्रखंड मुख्यालयों में स्थित हैं। मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, रैम्प आदि की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
मतदान में कुल 5108 मतदाता भाग लेंगे।जिनमें पंचायत प्रतिनिधि-5052, नगर निकाय (नगर निगम रभंगा) के 40 पार्षद, निर्वाचक पदेन सदस्य के रूप में दरभंगा जिला के सभी माननीय 10 विधायक, 04 विधानपार्षद एवं 2 सांसद शामिल हैं।
प्रेस नोट निर्गत होने के साथ ही संपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा निर्गत आदर्श आचार संहिता संबंधी निर्देशों का क्षेत्र अंतर्गत कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा, जिला स्तर पर मॉनिटरिंग हेतु स्टैंडिंग कमेटी का गठन किया जाएगा, निर्वाचन में धन के प्रयोग को नियंत्रित करने हेतु निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण कोषांग, भीएसटी,एफएसटी, एसएसटी, भीभीटी का गठन किया जाएगा, टेलीविजन चैनल, केवल नेटवर्क, रेडियो पर प्रसारित किए जाने वाले विज्ञापनों पर नजर रखने हेतु मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति एमसीएमसी का गठन किया जाएगा। यह समिति पेड न्यूज़ से संबंधित मामले इलेक्ट्रॉनिक/ प्रिंट मीडिया पर प्रकाशित/ प्रसारित होने वाले विज्ञापनों के अनुश्रवण का कार्य करेगी, (Defacement)डिफेसमेंट ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट एवं लाउडीस्पीकर एक्ट प्रभावी होंगे।
बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार एवं राजनैतिक दलों की ओर से शैलेंद्र मोहन झा अध्यक्ष एनसीपी, नारायण जी सचिव सीपीआई, सुनील कुमार मंडल बासपा जिला अध्यक्ष, विष्णु चंद्र पप्पू राजद महासचिव, गगन कुमार झा लोजपा, एजाज अख्तर खां जेडीयू, जीवछ सहनी भाजपा जिला अध्यक्ष, देवेंद्र कुमार (लोजपा रामविलास) जिला अध्यक्ष उपस्थित थे।
03 Mar 2022