#MNN@24X7 बिहार के विकास को लेकर बीते दिनों से लगातार मुखरता से अपनी बात रख रहे जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने राज्य में जनता के मुद्दों पर बीजेपी के सांसदों की सक्रियता के बारे में महत्वपूर्ण बात कही। प्रशांत किशोर ने कहा कि साल 2014 में भाजपा के तत्कालीन पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी का चुनावी प्रचार-प्रसार पूरे देश में मैं ही कर रहा था। बिहार में लगभग हर घर से हम लोगों ने मोदी को वोट दिया था। आज जो भी मोदी समर्थक हैं, उनको बता दे रहे हैं कि मोदी पिछले 9 सालों से प्रधानमंत्री हैं, उनके प्रधानमंत्री बनने से बिहार का फायदा हुआ या नहीं ये छोड़ दीजिए। मोदी के आने से बिहार में फैक्ट्री और रोजगार आए या नहीं, इस बात को भी छोड़ दीजिए।
उन्होंने कहा कि मैं आपको को खुली चुनौती दे रहा हूं कि मोदी इन नौ सालों में मोदी ने बिहार के विकास के लिए एक भी बैठक अगर की है और आप लोगों में से कोई इसका प्रमाण मुझे दिखा दे तो मैं कल से ही मोदी का झंडा ढोने के लिए तैयार हूं। नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास के लिए आज तक एक भी बैठक तक नहीं की है। आपने और हमने राज्य की 40 लोकसभा सीटों में से 39 सांसद एनडीए को जिता दिए। मोदी के नाम पर बिहार की जनता ने “मरे हुए” लोगों को सांसद बना दिया, लेकिन उन्होंने बिहार की जनता के लिए कुछ नहीं किया। आज बिहार के लोग कहते हैं कि हमने ऊपर देखकर सभी सांसदों को जिता दिया, तो मैं आपको बता रहा हूं अगर आप ऊपर देखकर वोट देंगे तो जमीन पर कुछ कार्य नहीं होगा आप लिखकर ले लीजिए।