मवेशी अस्पताल सड़क से अवैध वाहन पार्किंग हटे अन्यथा आंदोलन- माले।
दुर्घटना में कई लोगों की जा चुकी है जान।
बगल में कई स्कूल, अस्पताल, ऐजेंसी के कारण लगी रहती है भीड़।
#MNN@24X7 समस्तीपुर, 26 मई, मुख्या स्थित मवेशी अस्पताल के सामने सड़क की ओर अवैध वाहन पार्किंग से रही दुर्घटना मामला पहुंचा जिलाधिकारी के पास। अवैध वाहन पार्किंग पर रोक लगाने की मांग भाकपा माले के जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने जिलाधिकारी से किया है। इस संबंध में जिलाधिकारी को एक स्मार देकर कारबाई की मांग की गई है।
माले नेता ने बताया कि मुख्यालय के सर्किट हाउस के बगल स्थित मवेशी अस्पताल के पास सड़क की ओर ओर चार चक्का वाहन, ऐंबुलेंस आदि का हमेशा अवैध पार्किंग रहता है। इसके कारण स्कूली बच्चों, महिलाओं खासकर राहगीरों एवं वाहन चालकों को खड़ी वाहन से साईड लेकर बीच सड़क से गुजरना पड़ता है। कई बार पीछे से आ रही गाड़ी से चापा भी पड़ गया है। दर्जनों लोग दुर्घटना के शिकार हुए हैं। बुधवार को 6-7 स्कूली छात्रों का झूंड चापा पड़ने से बचा।
भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को स्मार-पत्र देकर अवैध वाहन पार्किंग पर रोक लगाने, पार्किंग जोन की व्यवस्था करने अन्यथा आंदोलन शुरू करने की धमकी जिला प्रशासन को दी है।