नियम को ताक पर रखकर बेचा जा रहा है हरा भरा लाखों रुपये का पेड़-फुलेन्द्र प्रसाद सिंह।

#MNN@24X7 उजियार पुर, 29 मई, भाकपा माले की पान्च सदस्यीय जांच टीम भगवान पुर देसुआ उच्च विद्यालय पहुंच कर विद्यालय की परिसम्पत्तियो का आकलन प्रभारी प्रधानाध्यापक हनुमान मिश्र के साथ की।

जांच दल ने भौतिक सत्यापन के बाद कहा कि विद्यालय की परिसम्पत्तियो को अवैध तरीके से बिना डाक कराये, बिना शिक्षा विभाग को सूचित किये, बिना आम जनता के बीच प्रचार प्रसार किये, बिना वन विभाग से हरे एवं सूखे पेड़ की कीमत का आकलन कराये एवं अनुमति लिये बगैर उजियार पुर विधायक के तथाकथित प्रतिनिधि कामेश्वर राय, वार्ड सदस्य एवं मुखिया पति मनोज दास अपने प्रभाव का नाजायज इस्तेमाल करते हुए करीब ढाई लाख रुपये के पेड़ को बिचौलियों के माध्यम से कटवा कर बेच दिया गया है और लाखों रुपये का हेराफेरी किया गया है।

इसकी सूचना दिनांक 27.12.2022 को अनुमंडल पदाधिकारी दलसिह सराय, अंचल एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी उजियार पुर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उजियार पुर, वन प्रमण्डल पदाधिकारी समस्तीपुर को दिया गया था किन्तु न्यायोचित कार्रवाई नहीं होने से पुनः आज से एक सप्ताह पहले भी लाखों रुपये मूल्यों के विद्यालय की शीशम के पेड़ को काटकर बेच दिया गया है।

प्रभारी प्रधानाध्यापक हनुमान मिश्र ने बताया कि मैं यहाँ विद्यालय के सन्चालन के लिए आया हूँ लूट और हेरा फेरी से लङने नहीं, जाने विभाग ।भाकपा माले जांच दल का नेतृत्व कर रहे वरीय नेता महावीर पोद्दार ने जिला समाहर्ता महोदय समस्तीपुर से मांग किया है कि विद्यालय के परिसम्पत्ति की लूट और हेरा फेरी करने में सन्लिप्त दोषियों को जान्च कर कानूनी कार्रवाई की जाय। उन्होंने कहा कि विद्यालय में 14 एकड़ से ज्यादा जमीन है जिसे 2012 में ही ठीका पट्टा पर दिया गया है उसकी भी समुचित राशि विद्यालय विकास कोष में नहीं आ रहा है।

भाकपा माले की जाँच टीम ने कहा है कि स समय विद्यालय के परिसम्पत्ति को हेराफेरी करने नहीं रोका गया तो भाकपा माले आन्दोलन तेज करेगी। जांच दल में माले के वरिष्ठ नेता महावीर पोद्दार, फुलेन्द्र प्रसाद सिंह, राम कॄपाल राय, तननजय प्रकाश एवं उपेन्द्र राय शामिल थे।