संविधान का अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान – धीरेन्द्र।

1 से 14 जून तक गांव टोला बैठक कर महंगाई, लोकतंत्र की रक्षा के लिए एकजुट होने की अपील।

#MNN24X7 दरभंगा, 30 मई, भाकपा माले जिला स्थाई समिति की बैठक 30 जून को पंडसराय स्थित विनोद मिश्र स्मृति भवन में एक दिवसीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने किया। बैठक में महिला पहलवान को न्याय मांगने पर लाठी चार्य करने वाले मोदी सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए 2024 में सत्ता से उखाड़ने का आह्वान जनता से किया। संविधान की शपथ लेकर सत्ता में गई मोदी सरकार संसद भवन के उदघाटन समारोह में महामहिम राष्ट्रपति को नही बुलाना और अशोक चक्र को हटाकर सिगौल लगाना संविधान का अपमान है इसे देश की जनता वर्दाश्त नही करेगा।

बैठक में बोलते हुए भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा ने कहा कि मोदी सरकार जनता की जिंदगी को बेहाल कर दिया है। महंगाई बेलगाम हो गया है और रोजगार देने के वायदे पूरा तो नही ही हुआ बल्कि अवसर खत्म कर दिया गया है। डॉ भीमराव अंबेडकर के मूर्ति के साथ साथ विचारों पर खुलेआम हमला बोल दिया है। इसके खिलाफ हक इंसाफ की लड़ाई में एकजुट होने के लिए व्यापक पैमाने पर लोगी को गोलबंद करना होगा और जनता को मोदी सरकार का पोल खोलना होगा। कर्नाटक की जनता ने फैसला सुनाया है जो स्वागत योग्य है।बजरंग बली के नाम पर नफरत फैलाने की छूट नही मिलेगी। महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ आंदोलन तेज करने का भी आह्वान किया है।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने बताया कि जिला परिषद की बैठक के अवसर पर 3 जून को जनप्रदर्शन कर पंचायत संस्था को पारदर्शी तरीके से संचालन और मनरेगा योजना को मोदी सरकार द्वारा मारने की साजिश के खिलाफ मांग पत्र अध्यक्ष व मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को प्रतिनिधि मंडल सौपेगा। माले वरिष्ठ नेता आर के सहनी ने कहा कि समाजवादी ,मार्क्सवादी मिलकर फ़ासीवादी विरोधी संघर्ष को आगे बढाएंगे और भाजपा को हटाएंगे ।

बैठक में माले राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, नेयाज अहमद, पप्पू पासवान, प्रिन्स कर्ण, नन्दलाल ठाकुर, भूषण मंडल, शनिचरी देवी, अशोक पासवान, विनोद सिंह भी शामिल थे बैठक से प्रस्ताव पारित कर राज्यसरकार से जनांदोलन के दौरान राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता पर हुए मुकदमों को वापस लेने की मांग किया गया और निर्णय लिया गया कि जल्द इस संबंध में ज्ञापन सौंपा जाएगा। ऐपवा जिला सचिव शनिचरी देवी ने कहा कि भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह को बचाने की सजा अवश्य देने में महिलाएं अग्रिम पंक्ति में खड़ा होगी।