मॉक टीम ने विश्वविद्यालय के पांच विभागों का लिया जायजा, पीपीटी को बेहतर और ससमय पर बनाने की कही बात।

#MNN24X7 ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के प्रस्तावित नैक निरीक्षण को लेकर विश्वविद्यालय की मॉक टीम के सदस्यों ने प्रति-कुलपति प्रो. डॉली सिन्हा की अध्यक्षता में मंगलवार को विश्वविद्यालय के पांच स्नातकोत्तर विभाग अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान और आइएफएल का जायजा लिया। प्रति-कुलपति ने कहा कि प्रस्तावित नैक निरीक्षण को लेकर पीयर टीम आ सकती है। पीयर टीम के सामने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए पूर्व ही पूरी तैयारियां कर लें। यह मॉक निरीक्षण भी विभागों के कमियों को दूर करने का ही मकसद है। पीयर टीम के आने से पहले ही विभाग रंगरोगन, रिसर्च उपकरण, कम्प्यूटर, किताबें खरीदने समेत अन्य जरूरी काम कर लें। सभी विभागों ने मॉक टीम के सामने अपने विभाग का लेखा-जोखा पीपीटी के माध्यम से रखा।

मॉक टीम के सदस्यों ने सभी विभागों को पीपीटी को बेहतर और ससमय पर बनाने की बात कही। साथ ही प्रेजेंटेशन में कोर्स-सिलेबस, स्टूडेंट्स-टीचर्स रेशियो, रिसर्च, प्लेसमेंट, फैकल्टी प्रोफाइल, उपलब्धियां शामिल करना अनिवार्य बताया। टीम ने संबंधित विभागाध्यक्ष एवं विभागीय आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर से सत्र 2017- 18 से अद्यतन 5 वर्षों के दौरान स्नातकोत्तर अध्ययन एवं शोध कार्य हेतु नामांकित तथा पासआउट छात्र- छात्राओं का कोटीवार संख्या, परीक्षा परिणाम तथा उनकी प्रगति की विस्तृत रिपोर्ट रखने का निर्देश दिया। विभाग द्वारा संपादित शैक्षणिक, सामाजिक एवं अन्य कार्यक्रमों के संक्षिप्त विवरण के साथ ही जियो टैग फोटो, प्रतिभागियों के हस्ताक्षर रजिस्टर तथा उनके फीडबैक सहित अन्य साक्ष्यों के डॉक्यूमेंटेशन को आवश्यक बताया।
टीम ने विभागाध्यक्ष को विश्वविद्यालय के विजन एवं मिशन के अनुरूप अपने-अपने विभाग के विजन एवं मिशन का बोर्ड लगाने का सुझाव दिया। साथ ही विभागीय शोध परिषद्, स्टूडेंट प्रोग्रेस रिपोर्ट रजिस्टर, एलुमनाई रजिस्टर, डिपार्टमेंटल काउंसिल, पुस्तक इश्यू रजिस्टर तथा पासआउट छात्रों के टीआर आदि के बेहतर रखरखाव का सुझाव दिया, ताकि नैक पियर टीम को बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया जा सके। विश्वविद्यालय के चार प्रोफेसरों की मॉक टीम बनाई गई है, जिसमें वरिष्ठता के अलावा नैक निरीक्षण का अनुभव रखने वाले प्रोफेसर को शामिल किया गया है। अलग-अलग दिन विभागों में मॉक निरीक्षण किया जा रहा है।

मॉक टीम को निरीक्षण के बाद कुलपति ने मॉक टीम को कमियां बताने के निर्देश दिए हैं। टीम के निर्देश मिलने पर विभागों की खामियां भी दूर की जायेंगी। इस अवसर पर टीम में के सद्सय, प्रो. बीबीएल दास, आइक्यूएसी निदेशक डॉ. मो. ज्या हैदर, डॉ. दिवाकर झा सहित संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी शामिल थे।