#MNN24X7 दरभंगा, 31 मई, आयुक्त, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा मनीष कुमार की अध्यक्षता में दरभंगा प्रमण्डल के तीनों जिलो के पदाधिकारियों के साथ
तालाब/पोखर अतिक्रमण वाद की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
 
बैठक में आयुक्त महोदय द्वारा सार्वजनिक, सरकारी जमीन/जल निकाय, तालाब, पोखर, सैरात स्थाई/अस्थाई आदि के मामलों को अतिक्रमकारियों से अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश तीनों जिले के संबंधित पदाधिकारियों को दिया।
 
उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित मामले में संबंधित क्षेत्र के अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में अतिक्रमण मुक्त कराना सुनिश्चित करेंगे। 
 
उन्होंने तीनों जिला के अंचलाधिकारियों एवं भूमि सुधार उप समाहर्त्ता को अतिक्रमण वाद से संबंधित लंबित मामलों को एक महीने के अन्दर पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इसके साथ उन्होंने कहा कि अंचलाधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कम से कम एक सरकारी भूमि का सीमाकंन कराने हेतु अमीन, चौकीदार, थाना प्रभारी को साथ ले जाकर सीमाकंन कराना सुनिश्चित करें।
 
आयुक्त महोदय द्वारा 15 दिनों के अन्दर बन्दोबस्त कार्यालय, दरभंगा को समाहरणालय में शिफ्ट करवाने का निर्देश जिलाधिकारी, दरभंगा को
दिया गया।
 
उन्होंने सभी अनुमण्डल पदाधिकारी को निर्देशित किया कि वे स्वंय अंचल का भ्रमण कर यह जाँच करें कि अंचलाधिकारी द्वारा परिमार्जन पोर्टल पर अद्यतन प्रविष्टि अंचलों द्वारा ससमय किया जा रहा है कि नहीं।
 
जिलाधिकारी, दरभंगा द्वारा बैठक में लोक शिकायत निवारण, धार्मिक न्यास, भूदान से संबंधित मामले की जानकारी दी गयी।
 
बैठक में आयुक्त के प्रभारी सचिव अनिल कुमार, वरीय प्रभारी पदाधिकारी (राजस्व) राजेश कुमार, अपर समाहर्त्ता (राजस्व)-सह- अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश झा ‘‘राजा’’, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर चंद्रिमा अत्री, अनुमण्डल पदाधिकारी, बेनीपुर शम्भू नाथ झा, अनुमण्डल पदाधिकारी, बिरौल संजीव कुमार कापर उपस्थित थे। वहीं जिलाधिकारी, दरभंगा श्री राजीव रौशन बैठक में ऑनलाईन जुड़े हुए थे।