#MNN24X7 दरभंगा, सीईटी-आईएनटी-बीएड-2023 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन दिनांक 26.06.2023 (सोमवार) को पूर्वाह्ण 11:00 से अपराह्ण 01:00 बजे तक किया जाना है। चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड-2023 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सीईटी-आईएनटी-बीएड-2023 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए दिनांक 31.05.2023 (बुधवार) तक 4000 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन जमा किया है।
प्रो. सिंह ने कहा कि इस वर्ष 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए चार वर्षीय बीएड कोर्स करने का भी विकल्प खुला हुआ है। यह कोर्स करने वाले अभ्यर्थियों को चार वर्षों में ही स्नातक के साथ बीएड की डिग्री मिलेगी। इससे अभ्यर्थियों के सयम का भी बचत होगा। अभ्यर्थी समय रहते ऑनलाइन आवेदन कर इस प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
प्रो. सिंह ने कहा कि इंटीग्रेटेड बीए-बीएड एवं बीएससी-बीएड-2023 की प्रवेश परीक्षा के लिए दिनांक 12.06.2023 तक आधिकारिक वेबसाइट (www.biharcetintbed-lnmu.in) पर लॉग-इन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही दिनांक 13.06.2023 से लेकर 18.06.2023 तक विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे एवं आवेदन में हुई त्रुटि का सुधार दिनांक 13.06.2023 से लेकर 18.06.2023 तक कर सकेंगे। इसके बाद अभ्यर्थी दिनांक 22.06.2023 से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को राजभवन द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा, जो इस प्रकार है:- सामान्य श्रेणी के लिए- 1000 रुपये, ईडब्ल्यूएस, महिला, बीसी, ईबीसी एवं दिव्यांग के लिए- 750 रुपये और एससी एवं एसटी के लिए- 500 रुपये। किसी प्रकार की जानकारी हेतु अभ्यर्थी तत्काल नोडल विश्वविद्यालय की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर 7314629842 एवं 9431041694 और ईमेल आइडी helpdeskcetintbed2023@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
ज्ञातव्य हो कि चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.एड. कोर्स पूरे सूबे में सिर्फ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर अन्तर्गत बसुंधरा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज और शहीद प्रमोद बी.एड. कॉलेज, मुजफ्फरपुर; बैद्यनाथ शुक्ला कॉलेज ऑफ एजुकेशन, वैशाली एवं माता सीता सुंदर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सीतामढ़ी कुल मिलाकर चार महाविद्यालय हैं और प्रत्येक महाविद्यालय में 100-100 सीटों पर नामांकन होना है।