नफरत का कारोबार बंद करो,सम्मानजनक रोजगार का प्रबंध करो!
सांप्रदायिक उन्माद के खिलाफ सम्मानजनक रोजगार के लिए आरवाईए गांव-गांव में नौजवानों से संवाद करते हुए प्रखंड और जिला स्तर पर यूथ असेंबली लगाएगी।
रोजगार के सवाल को देश का सबसे प्रमुख सवाल बनाते हुए नौजवानों को संगठित कर 01 अगस्त को दिल्ली में होगा यूथ पार्लियामेंट।
#MNN24X7 दरभंगा 1 जून, नफरत का कारोबार बंद करो, सम्मानजनक रोजगार का प्रबंध करो नारे के साथ आरवाईए के “संगठित हो – हल्ला बोल अभियान” के तहत दरभंगा जिला के सदर प्रखंड के मब्बी बेलौना गांव में हुई ‘गांव यात्रा’ की शुरुआत। गांव यात्रा का नेतृत्व आरवाईए के जिला सह संयोजक विशाल मांझी ने किया
यात्रा के दौरान संबोधित करते हुए आरवाईए के राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी ने कहा की उन्माद के खिलाफ सम्मानजनक रोजगार के लिए आरवाईए गांव-गांव में नौजवानों से संवाद करते हुए प्रखंड और जिला स्तर पर यूथ असेंबली लगाएगी।*रोजगार के सवाल को देश का सबसे प्रमुख सवाल बनाते हुए नौजवानों को संगठित कर 01 अगस्त को दिल्ली में यूथ पार्लियामेंट लगेगा जिसमें नौजवानों को चलने की अपील की गई।
उन्होंने कहा की केंद्र की मोदी सरकार ने सत्ता में आने से पहले हर साल दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देने का वादा करने वाली सरकार की असलियत यह है की संसद में एक सवाल का जवाब देते हुए सरकार ने खुद स्वीकार किया की पिछले 8 साल में मात्र 7.2 लाख रोजगार ही सरकार दे पाई है जबकि 22 करोड़ नौजवानों ने इसके लिए आवेदन किया. सरकार कि नौजवानों के सपनों पर सरकारी बुलडोजर के खिलाफ जनसंघर्ष तेज करना समय की मांग है.
संबोधित करते हुए युवा नेत्री ओणम सिंह ने कहा वर्तमान सरकार में महिलाओं पर अत्याचार बढ़े है. पिछले कई दिनों से जंतर-मंतर पर देश को गौरवान्वित करने वाली महिला पहलवान अपने ऊपर हुए अत्याचार करने वाले को गिरफ्तार करवाने के लिए संघर्ष कर रही है लेकिन मोदी की सरकार कान में रुई डाल कर सोयी हुई है.
गांव यात्रा में राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी,अमित पासवान,ओणम सिंह,सबा रौशनी,गुंजन कुमारी,राहुल राज,मिथिलेश पासवान, राजन कुमार पासवान,विवेक मांझी,संदीप मांझी,महेश कुमार,छोटे मांझी,अभिषेक मांझी,विवेक मांझी,मौजूद रहे.