बिजली कम्पनी एवं पदाधिकारियों की सांठ गांठ से होती है बिजली कटौती–गन्गा प्रसाद पासवान।

#MNN24X7 भाकपा माले उजियार पुर, प्रखंड कमिटी के तत्वावधान में आज हरपुर रेवाड़ी पन्चायत के खादी भण्डार चौक पर विद्युत विभाग के समस्तीपुर कार्यपालक अभियन्ता का पुतला फूंक कर शाखा सचिव तननजय प्रकाश की अध्यक्षता में प्रतिरोध सभा किया गया।

प्रतिदिन सन्ध्या एवं रात्रि में 2-3 घन्टे बिजली कटौती करना बन्द करने, 60 प्रतिशत उपभोक्ताओं को फर्जी बिजली बिल देकर आर्थिक शोषण करना बन्द करने, मीटर रीडिंग एवं फर्जी बिजली बिल की जाँच करने, मुरियारो गाँव को विरनामा चैता फीडर से कनेक्ट करने एवं लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिए 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगाने, डिहुली ग्राम के वार्ड नंबर 14 में जले कॄषि ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग की गई।

सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा कि बिजली कम्पनी पदाधिकारियों से सांठ गांठ कर करीब 15-17 दिनों से लगातार प्रतिदिन सन्ध्या एवं रात्रि में 2-3 घन्टे बिजली कटौती कर बिजली की चोरी कर लाखों रूपये की अवैध कमाई करती है और उपभोक्ता भीषण गर्मी में परेशान रहते हैं। वहीं छात्रोंकी पढाई बाधित होती है और बिजली कम्पनी मालामाल हो रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बिजली कम्पनी द्वारा बिजली कटौती नहीं रोका गया तो उजियार पुर के विधायक और सांसद जिम्मेदार होंगे।

सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान बिजली कम्पनी पर सरकार कार्रवाई करे अन्यथा भाकपा माले का मान्ग पूर्ति होने तक चरणबद्ध आन्दोलन जारी रहेगा।

सभा को प्रखंड कमिटी सदस्य दिलीप कुमार राय, मो फरमान, अर्जुन दास, समीम मन्सूरी के आलवे निर्धन शर्मा, राम बाबू कुमार, मो रहुफ, राम नारायण चौरसिया, मो मुस्तफा ने भी सम्बोधित किया जबकि सैकड़ों की संख्या में आम उपभोक्ता भी शामिल हुए।