#MNN24X7 समस्तीपुर, 1 जून, भाजपा के यौन उत्पीड़क सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बचाने की साज़िश के खिलाफ जुलूस निकालकर प्रधानमंत्री का पूतला फूंका।आइसा, आरवाईए, ऐपवा, खेग्रामस एवं किसान महासभा से जुड़े बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बृहस्पतिवार को शहर के मालगोदाम चौक पर इकट्ठा होकर अपने-अपने हाथों में झंडे, बैनर लेकर प्रतिरोध मार्च निकालकर। मांगों से संबंधित नारे लगाते हुए जुलूस शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए स्टेशन चौक पहुंचकर मार्च जोरदार नारेबाजी के बाद सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता महिला संगठन ऐपवा के जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने किया। सभा का संचालन आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज एवं आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
आइसा के रविरंजन कुमार, जानवी कुमारी, राजू झा, दीपक यदुवंशी, विशाल कुमार, पिंटू कुमार, दीपांशु, मोहम्मद अफरीदी, मोहम्मद तौसिफ, आरवाईए के बिट्टू कुमार, राजकुमार ऐपवा के प्रमिला राय, नीलम देवी, खेग्रामस के उपेंद्र राय, सुरेश कुमार, किसान महासभा के ललन कुमार, महावीर पोद्दार, सुनील कुमार राय, सोनेलाल पासवान, अशोक कुमार, दिनेश कुमार, उमेश राय, अरूण राय, माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, राजकुमार चौधरी, वीरेंद्र चौधरी, अनील चौधरी समेत अन्य वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए बेटी बचाओ का नारा देने वाली भाजपा के मोदी सरकार को महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़क सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बचाने में के लिए खड़े हाथों लिया।
भाकपा माले जिला सचिव प्रोफेसर उमेश कुमार ने कहा कि पोक्सो एक्ट के तहत बृजभूषण शरण सिंह पर मुकदमा दर्ज है। उसे जेल में होना चाहिए लेकिन भाजपा उसे बचा रही है। यह देश का अपमान है।
अंत में महिला कार्यकर्ताओं ने यौन उत्पीड़क सांसद को बचाने के खिलाफ प्रधानमंत्री का पूतला फूंककर विरोध जताते हुए बहन-बेटियों की रक्षा के लिए आंदोलन तेज करने का आह्वान किया गया।