आज दिनांक 08.03.2022 को राज्यपाल-सह-कुलाधिपति महोदय द्वारा नोडल विश्वविद्यालय के रूप में नामित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा द्वारा दो वर्षीय सीईटी-बी.एड., शिक्षा शास्त्री और चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.एड.-2022 की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन और आयोजन को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर स्थित जुबली हॉल में किया गया।
प्रेस को संबोधित करते हुए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि ल. ना. मिथिला विश्वविद्यालय वर्ष 2021 में दो वर्षीय सीईटी-बी.एड. और शिक्षा शास्त्री में बेमिसाल 99.52 प्रतिशत तथा चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.ए-बी.एड. एवं बी.एस.सी-बी.एड.2021 में 95 प्रतिशत नामांकन कराने की सफलता प्राप्त की थी। इसी का परिणाम है कि ल. ना. मिथिला विश्वविद्यालय पर महामहिम राज्यपाल-सह-कुलाधिपति ने लगातार तीसरी बार विश्वास जताया और नोडल विश्वविद्यालय नामित किया है।
विश्वविद्यालय पर लगातार तीसरी बार विश्वास जताने के लिए मैं विश्वविद्यालय परिवार की ओर से महामहिम राज्यपाल-सह-कुलाधिपति के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। विश्वविद्यालय परिवार इस बार फिर से बेहतर तरीके से नामांकन की प्रक्रिया पूरी करके उस पर खरा उतरने का प्रयास करेगा।
माननीय कुलपति ने कहा कि विगत वर्ष सीईटी-बी.एड और शिक्षा शास्त्री में नामांकन की प्रक्रिया राज्य भर के 14 विश्वविद्यालयों के 342 महाविद्यालयों व संस्थानों में पूरी की गई थी। कुल आवंटित 37350 सीटों के लिए 136772 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इसमें 117968 परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 112146 अभ्यर्थी परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी। इसमें 37169 अभ्यर्थियों ने महाविद्यालयों व संस्थानों में अपना नामांकन कराया था।
माननीय कुलपति ने कहा कि सीईटी-बी.एड.2022 की सलाहकार समिति की बैठक में दो वर्षीय सीईटी-बी.एड. और शिक्षा शास्त्री 2022 की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25.04.2022 से शुरू करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए 23.04.2022 को ऑनलाइन आवेदन संबंधित आम सूचना दी जायेगी। अभ्यर्थी 25.04.2022 से 17.05.2022 तक बिना विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। अभ्यर्थियों को राजभवन द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जो इस प्रकार है:- सामान्य श्रेणी के लिए- 1000 रुपये, ईडब्ल्यूएस, महिला, बी.सी एवं ईबीसी के लिए- 750 रुपये और एससी एवं एसटी के लिए- 500 रुपये। अभ्यर्थी 18.05.2022 से 21.05.2022 तक विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन में हुई त्रुटि का सुधार 18.05.2022 से लेकर 21.05.2022 तक कर सकेंगे। इसके बाद अभ्यर्थी 09.06.2022 से एडमिट कार्ड डाउनलॉड कर सकेंगे। सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद 23.06.2022 (गुरुवार) को दो वर्षीय बी.एड. और शिक्षा शास्त्री 2022 के लिए प्रवेश परीक्षा के आयोजन की संभावित तिथि है।
माननीय कुलपति ने कहा कि दो वर्षीय बी.एड. और शिक्षा शास्त्री 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट जल्द ही लॉन्च कर दी जायेगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना फॉर्म भर सकेंगे। अभ्यर्थियों को इस दौरान कोई परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए पूरी तैयारियां की जा रही है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए जल्द ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दी जायेगी।
माननीय कुलपति ने कहा कि चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.ए-बी.एड. एवं बी.एस.सी-बी.एड.-2022 की प्रवेश परीक्षा के आयोजन को लेकर कुछ समय बाद निर्णय लिया जायेगा। सीबीएसई की 12वीं बोर्ड की परीक्षा 26 अप्रैल से संभावित ही है। बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा तो हो गई है, पर परिणाम आना बाकी है। वर्तमान सत्र के छात्र-छात्राओं को भी नामांकन का अवसर मिल सके, इसके लिए यह निर्णय लिया गया है।
इससे पहले ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद ने पत्रकार बंधुओं का स्वागत किया। कुलसचिव ने सीईटी-बी.एड., शिक्षा शिक्षा और चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.एड. की प्रवेश परीक्षा के आयोजन को लेकर ल. ना. मिथिला विश्वविद्यालय को लगातार तीसरी बार जिम्मेदारी देने के लिए राज्यपाल-सह-कुलाधिपति महोदय का आभार जताया। कुलसचिव ने कहा कि ल. ना. मिथिला विश्वविद्यालय के केवल एक महाविद्यालय में बी.पी.एड. (Bachelor of Physical Education) की पढ़ाई होती थी। लेकिन, राजभवन से स्वीकृति मिलने के बाद विश्वविद्यालय में बी.पी.एड. की पढ़ाई इस सत्र से शुरू हो जायेगी। यह पाठ्यक्रम स्ववित्तपोषित मोड में चलाया जायेगा। मिथिला के छात्र-छात्राएं अब अपने क्षेत्र में ही शारीरिक शिक्षा में स्नातक की डिग्री प्राप्त करके कैरियर बना सकेंगे।
कुलसचिव ने कहा कि ल. ना. मिथिला विश्वविद्यालय की डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान (डब्ल्यूआईटी) अब बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की आधिकारिक वेबसाइट ई कल्याण पोर्टल से जुड़ गया है। डब्ल्यूआईटी की छात्राएं अब इसका लाभ उठा सकती हैं।
दो वर्षीय सीईटी-बी.एड. के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए राजभवन द्वारा निर्धारित शुल्क पर विस्तार से प्रकाश डाला।
चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.एड. के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अरुण कुमार सिंह ने माननीय कुलपति, कुलसचिव और पत्रकार बंधुओं को प्रेसवार्ता में शामिल होने के लिए आभार जताया। प्रेसवार्ता में अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो. विजय कुमार यादव, उपकुलसचिव प्रथम डॉ. कामेश्वर पासवान, डॉ. अरविंद कुमार मिलन, मिर्जा बेग व अन्य शामिल थे।
The tentative Examination Schedule of the CET-B.Ed. & Shiksha Shastri 2022
Publication of Public Notice for Inviting Application Form 23 & 24.04.2022
Submission of Online Application Form 25.04.2022 to 17.05.2022
Submission of Online Application Form (With Late Fee & Editing) 18.05.2022 to 21.05.2022
Date of Issue of Admit Card 09.06.2022 (Onwards)
Date of Entrance Test 23.06. 2022 (Thursday)
08 Mar 2022