नैक मूल्यांकन में विभाग के बेहतर प्रदर्शन के उद्देश्य से विभागाध्यक्ष डा घनश्याम ने की तैयारी की गहन समीक्षा।

#MNN@24X7 ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफ़ेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह के दिशा- निर्देश में चल रहे नैक मूल्यांकन की तैयारी के उद्देश्य से संस्कृत विभागाध्यक्ष डा घनश्याम महतो की अध्यक्षता में विभागीय परिषद् की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें अब तक सम्पादित कार्यों एवं तैयारियों की गहन समीक्षा की गई। बैठक में विभागीय शिक्षक डा आर एन चौरसिया, डा ममता स्नेही तथा डा मोना शर्मा के साथ ही शोधार्थी- सदानंद विश्वास, सोनाली मंडल, रितु कुमारी, बालकृष्ण कुमार सिंह व मणि पुष्पक घोष, मंजू अकेला, योगेन्द्र पासवान, वीरेन्द्र कुमार, मंजीत कुमार चौधरी तथा उदय कुमार उदेश आदि ने भाग लिया।

विभागाध्यक्ष डा घनश्याम ने बताया कि नैक से संबंधित विभिन्न कार्यों को शिक्षकों के बीच विभाजित किया गया है, जबकि शिक्षकों के साथ ही शिक्षकेतर कर्मियों तथा शोधार्थियों से भी अपेक्षित सहयोग लिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि टीचर प्रोफाइल, एमओयू से संबंधित फाइल, स्टूडेंट प्रोग्रेस व प्लेसमेंट, बेस्ट प्रैक्टिस, विभागीय मिशन एवं वीजन बोर्ड, स्टूडेंट रिपोर्ट, एडमिशन एवं टेबुलेशन रजिस्टर, नामांकन एवं रिजल्ट एनालिसिस, ऑनलाइन पीएच डी वाइवा- वोस, मेन्टर- मेंटी रजिस्टर, लाइब्रेरी इशु रजिस्टर तथा कैरियर काउंसलिंग आदि पर विचार- विमर्श किया गया। उन्होंने इनमें कमियों को 1 सप्ताह के अंदर दूर कर बेहतर प्रदर्शन योग्य बनाने के कई सुझाव दिए।