#MNN@24X7 दरभंगा, 02 जून, जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-जिला दण्डाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा अवकाश कुमार द्वारा संयुक्तादेश निर्गत करते हुए कहा गया कि नगरपालिका आम निर्वाचन-2023 के अवसर पर दरभंगा जिला अन्तर्गत 09 जून 2023 को नगर परिषद, जाले एवं नगर पंचायत कमतौल-अहियारी, घनश्यामपुर एवं बिरौल में नगरपालिका चुनाव होना निर्धारित व संसूचित है।

उन्होंने संयुक्तादेश में बताया गया उक्त निर्वाचन क्षेत्र में प्रातः 07:00 बजे से संध्या 05:00 बजे तक पार्षदों, उप मुख्य पार्षद एवं मुख्य पार्षदों का निर्वाचन ई.वी.एम मशीन द्वारा होना है।

उन्होंने कहा कि उक्त अवसर पर मतदान कार्य को स्वच्छ, निर्भिक एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु उपरोक्त नगर परिषद एवं नगर पंचायत निर्वाचन क्षेत्र में सेक्टर दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी एवं सुपर जोनल दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था संधारण हेतु नगर परिषद, जाले में 13 सेक्टर दण्डाधिकारी, 02 जोनल दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही नगर पंचायत, कमतौल-अहियारी में 06 सेक्टर दण्डाधिकारी, 01 जोनल दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं नगर परिषद, जाले एवं नगर पंचायत, कमतौल-अहियारी को मिलाकर एक सुपर जोनल दण्डधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

नगर पंचायत, घनश्यामपुर में 07 सेक्टर दण्डाधिकारी, 01 जोनल दण्डाधिकारी एवं 01 सुपर दण्डाधिकारी तथा नगर पंचायत, बिरौल में 06 सेक्टर दण्डाधिकारी, 01 जोनल दण्डाधिकारी एवं 01 सुपर दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

इस प्रकार उपरोक्त निर्वाचन क्षेत्र में कुल – 32 सेक्टर दण्डाधिकारी, 05 जोनल दण्डाधिकारी एवं 03 सुपर जोनल दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

जिला संयुक्तादेश में बताया गया कि नगर परिषद, जाले तथा नगर पंचायत कमतौल-अहियारी, घनश्यामपुर एवं बिरौल आम निर्वाचन के अवसर पर विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी, दरभंगा श्री राजेश झा “राजा”, मोबाईल नम्बर – 9473191318 एवं नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा श्री सागर कुमार, मोबाईल नम्बर – 9473191721 रहेंगे।

जिला संयुक्तादेश मे बताया गया कि नगर परिषद, जाले एवं नगर पंचायत कमतौल-अहियारी के सुपर जोनल दण्डाधिकारी एवं सम्बद्ध पुलिस पदाधिकारी का मुख्यालय पर जाले प्रखण्ड बनाया गया है। वहीं नगर पंचायत, घनश्यामपुर के सुपर जोनल दण्डाधिकारी एवं सम्बद्ध पुलिस पदाधिकारी का मुख्यालय घनश्यामपुर प्रखण्ड एवं नगर पंचायत, बिरौल के सुपर जोनल दण्डाधिकारी एवं सम्बद्ध पुलिस पदाधिकारी का मुख्यालय बिरौल प्रखण्ड बनाया गया है।

बताया गया कि उपरोक्त सभी निर्वाचन क्षेत्र में प्रतिनियुक्त जोनल दण्डाधिकारी एवं सम्बद्ध पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने आवंटित सेक्टर एवं वार्ड का भ्रमण करते रहेंगे।
जिला संयुक्तादेश में बताया गया कि अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर/बिरौल एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर/बिरौल अपने-अपने अनुमण्डलाधीन क्षेत्रों में विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे।

सभी सेक्टर दण्डाधिकारी को अपने-अपने निर्वाची पदाधिकारी से सम्पर्क कर अपने सम्बद्ध वार्ड के सुरक्षित ई.भी.एम. को निश्चित रूप प्राप्त कर लेने का निर्देश दिया गया तथा सुरक्षित ई.भी.एम. को कलस्टर प्वाइंट पर रखने को कहा गया है।
कहा कि यदि किसी मतदान केन्द्र पर से ई.भी.एम. खराबी की सूचना मिली है, तो ई.भी.एम. एक्सपर्ट के माध्यम से सर्वप्रथम उसे ठीक कराना सुनिश्चित करेंगे, यदि ई.भी.एम. ठीक नहीं हो पता है, तभी उसे सुरक्षित ई.भी.एम. से बदला जायेगा।

उन्होंने कहा कि ई.भी.एम. बदलने की स्थिति में (I) पूर्व के ई.भी.एम. में यदि एक भी मतदान हुआ है, तो उसे मतदान केन्द्र पर ही छोड़ देंगे, जिसे पीठासीन पदाधिकारी सील करके बज्रगृह में नये ई.भी.एम. के साथ जमा करायेंगे। (II) यदि पूर्व के ई.भी.एम. में मॉक पोल के समय ही खराबी आ गई हो तो वैसी स्थिति में ई.भी.एम. बदलकर सेक्टर पदाधिकारी अपने पास रख लेंगे, जिसे वे कमला नेहरू पुस्तकालय, लहेरियासराय में जमा करायेंगे।

सभी सुपर जोनल दण्डाधिकारी एवं सम्बद्ध पुलिस पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि अपने आवंटित कर्तव्य क्षेत्र में मतदान के समाप्ति तक उपस्थित रहकर सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया पर सतत् निगरानी रखते हुए निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराना सुनिश्चित करेंगे।  साथ ही आवंटित क्षेत्र के सभी ई.भी.एम. के बज्रगृह में जमा हो जाने तक प्रतिनियुक्त स्थल पर बने रहेंगे तथा आवंटित कर्तव्य क्षेत्र के सभी ई.भी.एम. जमा हो जाने की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को देने के उपरान्त ही प्रतिनियुक्त स्थल को छोड़ेगे।

सभी प्रतिनियुक्त जोनल एवं सेक्टर दण्डाधिकारी तथा सम्बद्ध पुलिस पदाधिकारी अपने कर्तव्य क्षेत्र में मतदान के समाप्ति तक उपस्थित रहकर सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया पर सतत् निगरानी रखते हुए निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न करायेंगे एवं आवंटित क्षेत्र के सभी पोल्ड ई.भी.एम. जमा हो जाने की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को देने के उपरान्त ही प्रतिनियुक्ति स्थल को छोड़ेगे।

साथ ही सभी जोनल एवं सेक्टर दण्डाधिकारी तथा सम्बद्ध पुलिस पदाधिकारी को अपने आवंटित कर्तव्य क्षेत्र के अन्तर्गत प्रतिनियुक्त सभी गश्ती दल दण्डाधिकारियों से सम्पर्क में रहने का निर्देश दिया गया।

साथ ही निदेशित किया गया कि भ्रमण के क्रम में आचार संहिता उल्लंघन के मामले पर ध्यान देना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही उल्लंघन के किसी भी मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए इसकी सूचना जिला निर्वाचन पदाधिकारी को देना सुनिश्चित करेंगे।

जिला संयुक्तादेश में कहा कि सभी जोनल एवं सेक्टर दण्डाधिकारी तथा सम्बद्ध पुलिस पदाधिकारी अपने आवंटित क्षेत्र में चिन्ह्ति भलनेरेबुल क्षेत्रां का विशेष रूप से भ्रमण करते रहेंगे। साथ ही अति संवेदनशील/संवेदनशील मतदान केन्द्रों के साथ चिन्हित मतदान क्षेत्र का विशेष भ्रमण कर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष वातावरण में मतदान सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।

कहा गया कि मतदान दल के पदाधिकारियों और पुलिस बल ससमय मतदान केन्द्र पर पहुँचना सुनिश्चित करेंगे तथा इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को समय पर देंगे।