#MNN@24X7 दरभंगा मेडिकल कॉलेज के न्यू लेक्चर थिएटर में डीएमसी परिवार द्वारा आयोजित शोक सभा में प्रख्यात सर्जन एवं सेवानिवृत्त सर्जरी विभाग के प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष डॉ बीके सिन्हा एवं एनाटॉमी विभाग के प्राध्यापक, विभागाध्यक्ष एवं सिन्हा नर्सिंग होम के निदेशक डॉ के एन पी सिन्हा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

प्राचार्य डॉ के एन मिश्रा एवं अधीक्षिका डॉ अलका झा ने सर्वप्रथम उनके चित्रों का पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें अजातशत्रु बताया। आई एम ई की ओर से श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए डॉक्टर सुशील कुमार ने दोनों को अविस्मरणीय व्यक्तित्व का मालिक बताया। डीएमसी एलुमनी एसोसिएशन की तरफ से डॉक्टर भारत प्रसाद एवं डॉक्टर रमन कुमार वर्मा ने उन्हें श्रद्धांजलि व्यक्त की।

डॉ बीके सिन्हा के बैचमेट एवं मेडिसिन विभाग के सेवानिवृत्त प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार गुप्ता ने कहा डॉ बी के सिन्हा बहुत ही मेधावी छात्र थे और जन्मजात सर्जन थे। डॉक्टर के पी सिंहा सभी के गार्जियन के समान थे और शायद ही ऐसा कोइ अवसर हो जहां वह लोगों के हित में खड़े ना दिखते हों। सर्जरी के सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष डॉ आर एन झा ने डॉ बी के सिन्हा के साथ अपने 33 साल के सानिध्य को याद किया।

उन्होंने कहा डॉ बीके सिन्हा बहुत ही सरल और अनुशासित व्यक्तित्व के धनी थे। शिशु विभाग के सेवानिवृत्त चिकित्सक
डॉक्टर ओम प्रकाश डॉक्टर के एन पी सिन्हा को बहुआयामी प्रतिभा वाला बताया। उन्होंने कहा कि 31 साल से ज्यादा लंबे सानिध्य में उन्होंने पिता, गुरु और मार्गदर्शक की तरह उनका जीवन संवारा।

शोक सभा में दरभंगा मेडिकल कॉलेज के सेवानिवृत्त एवं कार्यरत चिकित्सक पीजी छात्र एवं कर्मचारियों से न्यू लेक्चर थिएटर खचाखच भरा हुआ था। सभा के अंत में सभी लोगों ने 2 मिनट की मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए मौन रखा। दोनों परिवारों को भेजे गए संवेदना संदेश में दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं उनके परिवार को दुख के सहन की शक्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।