बिजली उपभोक्ताओं को फर्जी बिजली बिल देकर आर्थिक शोषण के विरुद्ध भाकपा माले अन्गार घाट पन्चायत भवन पर 21जून 2023 से भाकपा करेगी अनिश्चितकालिन आमरण अनशन–महावीर पोद्दार

फर्जी बिजली बिल एवं पन्चायतो में अनियमितता, लूट एवं कमीशनखोरी पर जनप्रतिनिधि एवं अन्य राजनीतिक दल क्यों है चुप-समीम मन्सूरी

#MNN@24X7 उजियार पुर दिनांक 12 जून, भाकपा माले एवं ग्रामीणों की सन्युक्त बैठक आज अन्गार घाट के मो ताजउद्दीन खान के आवास पर माले नेता एवं वार्ड सदस्य समीम मन्सूरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।बैठक में तय किया गया कि बिजली उपभोक्ताओं को फर्जी बिजली बिल देकर आर्थिक शोषण करने, फ्रेंचाइजी सन्जय कुमार को बर्खास्त करने, सभी वन्चितो को आवास मुहैया कराने,एवं 15-20 हजार रुपये अवैध वसुली पर रोक लगाने, सामाजिक सुरक्षा पेन्शन की राशि भुगतान करने एवं वन्चितो को पेन्शन योजनाओं में शामिल करने सहित अन्य मान्गो को लेकर 21 जून 2023 से अन्गार घाट पन्चायत भवन पर अनिश्चितकालिन आमरण अनशन करने का निर्णय लिया गया है।

बैठक को संबोधित करते भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा कि पन्चायत के सैकड़ों बिजली उपभोक्ताओं को फर्जी बिजली बिल देकर लाखों रुपये अवैध तरीके से वसूली किया गया है। मीटर लगाने के नाम पर 3-4 हजार रुपये उपभोक्ताओं से वसूली की गई है। जिन उपभोक्ताओं का मीटर जला हुआ है या मीटर लॉक है उनका भी फर्जी तरीके से बिजली बिल दिया गया है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि हद तो तब हो गई है कि 15 दिनों पर मीटर रीडिंग कर अवैध बिल दिया गया है। उन्होंने कहा कि कुशमा देवी का दो महीने से मीटर जला हुआ है फिर भी बिल भेजा जा रहा है। शहादत खलीफा का मीटर डेढ बर्ष से जला हुआ है और बिल भेजा जा रहा है। मो अजीम खाँ का एक महीना का 8446 रूपये का बिल भेजा गया है जबकि ये मात्र तीन एल इ डी बल्ब और दो पन्खा का उपयोग करते हैं।

बैठक को संबोधित करते हुए माले नेता समीर मन्सूरी ने कहा कि फर्जी बिजली बिल, लूट और भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे, जनमुद्दो पर जन सन्घर्ष जारी रहेगा।

बैठक में बङी सन्ख्या में उपभोक्ताओं शामिल हुए जिनमें मो ताजउद्दीन खान, नबीजान खातून, मो हासिम, अनिता देवी, मुमताज खान, ममता देवी, सीबू पन्डीत, सुलेखा देवी, रौशन खान, शमशम खातून, मोफीद खान, वीणा देवी, जलील धोबी, गुङिया खातून, खुशबू खातून सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।